#हादसा

July 27, 2024

मां भट्टी पर बना रही थी गोलगप्पे, गैस पाइप फटने से झुलसी मासूम, छोड़ गई दुनिया

शेयर करें:

ऊना। हिमाचल के ऊना जिला में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। यहां एक छह साल की बच्ची की आग में झुलसने से मौत हो गई है। बच्ची भट्टी से जुड़ी गैस सिलेंडर के फटने से आग की चपेट में आई थी। बच्ची कई दिनांे तक अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ती रही, लेकिन अंत में यह मासूम जिंदगी की जंग हार गई और उसकी मौत हो गई।

ऊना के अंब में 5 जुलाई को हुआ था हादसा

यह हादसा ऊना जिला के उपमंडल अंब के तहत आते प्रताप नगर में 5 जुलाई को हुआ था। मृतक बच्ची की पहचान 6 वर्षीय दिव्याशीं पुत्री पवन कुमार निवासी प्रताप नगर के रूप में हुई है।

यह भी पढ़ें: पहाड़ पर पेड़ काटने गए थे दो लोग, एक पेड़ से गिरा और…

बच्ची का पिता पवन कुमार गोलगप्पे बेचने का काम करता है। घर में गोलगप्पे बनाने के लिए उसने भट्टी रखी हुई है। पांच जुलाई को पवन जब गोलगप्पे की सप्लाई करने के लिए दिल्ली गया था, तो पीछे से उसकी पत्नी आरती गोलगप्पे बना रही थी।

गैस पाइप फटने से झुलस गई थी दिव्याशीं

बताया जा रहा है कि जब बच्ची की मां आरती भट्टी पर गोलगप्पे बना रही थी, उस दौरान दिव्याशीं वहीं पास में खेल रही थी। इसी बीच अचानक से भट्टी से जुड़ी गैस सिलेंडर की पाइप फट गई और आग की लपटें सीधे दिव्याशीं की तरफ निकलीं। जिससे बच्ची बुरी तरह से झुलस गई। बच्ची को तुरंत ही सिविल अस्पताल अंब ले जाया गया। जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे आगामी इलाज के लिए पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया। यह भी पढ़ें: हिमाचल: निजी बस से टकराई बाइक, चली गई चालक की जा*न

21 दिन बाद पीजीआई में तोड़ा दम

पीजीआई चंडीगढ़ में दिव्यांशी का करीब 21 दिन तक इलाज चलता रहा, लेकिन आखिर में बीते रोज दिव्याशीं जिदंगी की जंग हार गई और उसकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। डीएसपी अंब वसुधा सूद ने बताया कि शव को पीजीआई चंडीगढ़ में पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख