हिमाचल: स्कूटी पर जा रहे दो युवकों को टिप्पर ने रौंदा, टूट गया यारानासोलन। हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन स्थित पुलिस थाना परवाणू के अंतर्गत आते टीपरा के पास टिप्पर की स्कूटी के साथ टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भयानक थी कि स्कूटी सवार की इस हादसे में मौत हो गई। वहीं, एक अन्य घायल बताया जा रहा है।
रात को हुई घटना
घटना मंगलवार रात की है जब सोलन से चंडीगढ़ की ओर जा रहे टिप्पर की स्कूटी के साथ टक्कर हो गई। जिसमें नरेश पटेल पुत्र गौरव पटेल गांव बुराडीह, डाकखाना परसोना, जिला पश्चिमी चंपारन, बिहार की मौके पर मौत हो गई, वहीं, अन्य घायल है। बताया जा रहा है कि दोनों युवक रात के समय काम खत्म होने के बाद घर लौट रहे थे।
यह भी पढ़ें: हिमाचल के लिए राहत की खबर, मंकी पॉक्स का संदिग्ध निकला नेगेटिव
1 की मौत, 1 घायल
वहीं टिप्पर चालक की पहचान कंडाघाट निवासी के रूप में हुई है। हादसे के बाद दुर्घटना स्थल से एनएचएआई की एम्बुलेंस द्वारा घायलों को कालका अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने एक को मृत घोषित कर दिया। वहीं, एक अन्य की हालत को गंभीर देखते हुए सैक्टर 32 अस्पताल चंडीगढ़ रैफर कर दिया गया है।
पुलिस कर रही जांच
वहीं, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, जिसके बाद कंडाघाट के रहने वाले आरोपी चालक को हिरासत में लिया गया। DSP परवाणू प्रणव चौहान ने बताया कि मामले में जांच चल रही है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
यह भी पढ़ें: आपदा के डेढ़ महीने बाद भी नहीं पहुंची राहत, सुक्खू सरकार के सभी दावे फेल
क्या होती है एनएचएआई की एम्बुलेंस?
एनएचएआई (भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण) की एम्बुलेंस आमतौर पर सड़क दुर्घटनाओं के दौरान तात्कालिक सहायता के लिए उपलब्ध होती हैं। अगर कोई दुर्घटना होती है, तो तुरंत 108 या 102 जैसे आपातकालीन नंबर पर कॉल किया जा सकता है, जो एम्बुलेंस सेवा से जुड़ा होता है।
स्थानीय प्रशासन से प्राप्त की जा सकती है जानकारी
यह भी पढ़ें: बिजली महादेव रोपवे को मिली मंजूरी, ग्रामीणों का विरोध जारी
एनएचएआई कुछ प्रमुख राजमार्गों पर "रोड एंबुलेंस" सेवाएं भी प्रदान करता है, जो दुर्घटनाओं के दौरान मदद के लिए तत्पर रहती हैं। ऐसे मामलों में, यह सुनिश्चित किया जाता है कि एम्बुलेंस जल्दी से जल्दी मौके पर पहुंचे। आपके क्षेत्र में एम्बुलेंस की उपलब्धता और समय के बारे में जानकारी स्थानीय प्रशासन या एनएचएआई की वेबसाइट से प्राप्त की जा सकती है।