#हादसा

August 13, 2024

स्कूटी पर लिफ्ट लेकर घर जा रही थी रमा, ट्रक ने मारी जोरदार टक्कर और...

शेयर करें:

मंडी। यह तो सबने सुना होगा कि मौत कब कहां और कैसे हो कोई नहीं बता सकता। एक कहावत भी बहुत प्रसिद्ध है कि जब समय बुरा हो तो ऊंट पर बैठे हुए व्यक्ति को भी कुत्ता काट जाता है। ऐसा ही कुछ हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला में हुआ है। जहां किसी की स्कूटी पर लिफ्ट लेकर जा रही महिला की दर्दनाक मौत हो गई है।

लिफ्ट लेकर जा रही महिला की मौत

दरअसल, यहां ओवरटेक करते हुए एक ट्रक ने स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में स्कूटी सवार महिला की मौके पर ही मौत हो गई। यह भी पढ़ें: पहाड़ी से गिरे पत्थर, बुआ-भतीजे की गई जान; पीठ पर बांधा मासूम घायल मृतका की पहचान रमा देवी के रूप में हई है- जो कि बल्ह घाटी के बग्गी क्षेत्र स्थित गनियुरा गांव की रहने वाली थी। रमा नेरचौक मेडिकल कॉलेज में सफाई कर्मी तैनात थी।

ओवरटेक करते ट्रक ने मारी टक्कर

हादसा बल्ह घाटी के लोहारा में पेश आया है। हादसे के समय रमा देवी स्कूटी पर लिफ्ट लेकर अपने घर बग्गी के पास गनियुरा जा रही थी। जैसे ही स्कूटी लोहारा बस स्टॉप के पास पहुंची तो स्कूटी के पीछे से आ रहे ट्रक ने ओवरटेक करते हुए स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी।

ट्रक के टायर की चपेट में आई रमा

इस दौरान स्कूटी अनियंत्रित होकर सड़क से बाहर जा गिरी। हादसे में स्कूटी पर पीछे बैठी रमा देवी ट्रक के टायर की चपेट में आ गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, स्कूटी चालक राम सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। यह भी पढ़ें: पीएम मोदी का हिमाचल दौरा हुआ रद्द, सीएम सुक्खू ने बताई वजह; जानें वहीं, हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने 108 एंबुलेंस की मदद से घायल राम सिंह को उपचार के लिए मेडकिल कॉलेज नेरचौक भेज दिया। साथ ही मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया।

ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज

मामले की पुष्टि करते हुए ASP मंडी सागर चंद्र ने बताया कि ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी छानबीन शुरू कर दी गई है। पोस्टमार्टम के बाद मृतका का शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया जाएगा।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख