#हादसा

May 27, 2024

हिमाचल: टोंस खड्ड में नहाते समय डूबा व्यक्ति, पसरा मातम

शेयर करें:

सिरमौर। हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। यहां टोंस खड्ड में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। व्यक्ति गर्मी से राहत पाने के लिए खड्ड में नहाने उतरा था। व्यक्ति की मौत के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

तेज बहाव में फंसकर डूबा

जानकारी के अनुसार, व्यक्ति की मौत जिला सिरमौर के शिलाई क्षेत्र के तहत आने वाले रोनहाट के पार टोंस खड्ड में डूबने के कारण हुई है। बताया जा रहा है कि रोनहाट के तिलौणी (धारखा) का रहने वाला रघुवीर सिंह बीती शाम गर्मी के चलते खड्ड में नहाने उतरा था। इसी बीच वह पानी के तेज बहाव में फंसकर डूब गया। यह भी पढ़ें: आज प्रियंका वाड्रा भरेंगी चुनावी हुंकार, करेंगी दो जनसभाएं संबोधित रघुवीर को डूबता देख उसके वहां मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। इसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस टीम की मदद से रघुवीर को खड्ड से बाहर निकाला। मगर तब तक काफी देर हो चुकी थी। रघुवीर ने खड्ड में ही दम तोड़ दिया था।

प्रत्यक्षदर्शियों के बयान किए कलमबद्ध

वहीं, हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल शिलाई भेज दिया। साथ ही मौके पर मौजूद लोगों के बयान कलमबद्ध कर लिए। यह भी पढ़ें: हिमाचल घूमने आए थे युवक-युवती, दोनों ब्यास में बह गए; लड़की की देह मिली मामले की पुष्टि करते हुए शिलाई पुलिस थाना प्रभारी प्रीतम सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया जाएगा। शुरुआती जांच में यही बताया जा रहा है कि रघुवीर खुद खड्ड में नहाने उतरा था और नहाते समय डूबने से उसकी मौत हो गई। मगर मौत के सही कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा।

नदी में डूबे नौजवान

बता दें कि बीते कल हिमाचल-उत्तराखंड सीमा पर स्थित टोंस नदी में 22 वर्षीय युवक की मौत हो गई थी। युवक अपने दो साथियों के साथ नदी में नहाने उतरा था। वहीं, जिला कुल्लू के पर्यटन स्थल मनाली के नेहरू कुंड के पास सेल्फी प्वाइंट पर युवक और युवती नदी में बह गए। हादसे में युवती का शव बरामद कर लिया गया। मगर युवक अभी भी लापता है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख