#हादसा
January 12, 2025
हिमाचल: रंगों के त्योहार में पसरा मातम, मैड़ी मेला घूमने आए थे J&K और पंजाब के 2 श्रद्धालु
"ऊना: मैड़ी मेला में संदिग्ध परिस्थितियों में दो श्रद्धालुओं की मौत, मातम पसरा"
शेयर करें:
ऊना। रंगों के त्यौहार के अवसर पर दो परिवारों के घरों में मातम पसर गया है। दरअसल, हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना के मैड़ी मेला में बाहरी राज्य के दो श्रद्धालुओं की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। मृतकों में से एक श्रदालु की उम्र महज 25 साल है। श्रदालुओं की मौत के असली कारणों का पता नहीं चला पाया है। दोनों श्रद्धालुओं की मौत से मेले में अफरा-तफरी का माहौल बन गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार रात डेरा बाबा बड़भाग सिंह मैड़ी मेला के सेक्टर-3 में 25 वर्षीय साजन पुत्र सोहन लाल बेहोशी की हालत में पड़ा हुआ मिला। इसके बाद तुरंत उसे प्राथिमक इलाज के लिए सिविल अस्पताल अम्ब ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
वहीं, दसरी ओर इसी सेक्टर में जम्मू-कश्मीर के राजौरी से संबंध रखना वाला 50 वर्षीय प्रदीप कुमार पुत्र राम अवतार की देर रात अचानक तबियत खराब हो गई। इसके बाद वहां मौजूद अन्य लोग उसे उपचार के लिए सिविल अस्पताल अम्ब ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बताया जा रहा है कि दोनों श्रदुालओं के परिवारों को उनकी मौत के बारे में सूचित कर दिया गया है। होली के त्योहार पर हुए के कारण दोंनों परिवारों की खुशियां मातम में बदल गई हैं। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे।
मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस मेला अधिकारी एवं एएसपी ऊना संजीव भाटिया ने बचाया कि सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना भेज दिया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने दोनों मामलों में मामला दर्ज कर आगामी जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। मृतकों की मौत के असली कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा।