कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश की सर्पीली सड़कों पर आए दिन दुर्घटनाओं के मामले बढ़ते हुए रिपोर्ट किए जा रहे हैं। इन सड़क दुर्घटनाओं का कारण कई बार सड़कों पर घूम रहे आवारा पशु भी होते हैं।
ताजा मामला प्रदेश के कांगड़ा जिला में ज्वाली-नगरोटा सूरियां सड़क पर घाड़ जरोट के पास पेश आया है। जहां देर रात एक बाइक दुर्घटनाग्रसत हो गई। इस दुर्घटना में जहां एक युवक की मौत हो गई वहीं दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
समारोह से लौट रहे थे युवक
यह भी पढ़ें: नहीं बाज आ रहे बाहरा यूनिवर्सिटी के छात्र, कमरे में घुसकर लॉ स्टूडेंट को पीटा
जानकारी के अनुसार, बाइक सवार दो युवक एक समारोह से लौट रहे थे। बाइक पर सवार दोनों युवक जब घाड़-जरोट के पास पहुंचे तभी अचानक सड़क पर एक पशु आ गया। इसे बचाने के प्रयास में बाइक का संतुलन बिगड़ गया और वह सड़क किनारे पैरापिट से टकराकर फिसल गई।
रास्ते में तोड़ा एक युवक ने दम
यह भी पढ़ें: जयराम की CM सुक्खू को नसीहत- मेरे विधानसभा क्षेत्र में आएं, लेकिन यहां झूठ न बोलें
इस दुर्घटना में दोनों युवकों को गंभीर सिर पर चोटें आईं और बाइक भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। स्थानीय लोग दोनों घायल युवकों को तुरंत नगरोटा सूरियां अस्पताल ले जा रहे थे कि बीच में एक युवक ने दम तोड़ दिया। दूसरे घायल युवक को प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर्स ने टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।
बाइक सवार युवकों की पहचान
बाइक सवार मृतक की पहचान सचिन कुमार उम्र 28 साल निवासी दुनेरा पंजाब के रूप में हुई है। जबकि घायल युवक की पहचान अमन मेहरा उम्र 31 साल, निवासी अमलेला पंचायत के रूप में की गई है।
मृतक के परिजनों के बयान किए कलमबद्ध
यह भी पढ़ें: हिमाचल : सड़क के नीचे पड़ी थी बाइक, पास मिली व्यक्ति की देह
मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस अधिकारी ने बताया कि, पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की। मृतक का शव पोस्टमार्टम के बाद परिवार को सौंप दिया गया है। साथ ही मृतक के परिजनों के बयान भी कलमबद्ध कर लिए गए हैं। पुलिस हादसे के कारणों की विस्तृत जांच कर रही है।