#हादसा

January 12, 2025

हिमाचल: मंदिर जा रहे युवकों की बाइक डंगे से टकराई, मां-बाप ने खोया लाडला बेटा

"सोलन में तेज रफ्तार बाइक हादसा, 22 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत"

शेयर करें:

Himachal solan parwanoo bike riding youth shiv temple chandigarh

सोलन। हिमाचल की सर्पीली सड़कों पर हर दिन सड़क हादसे हो रहे हैं। इन हादसों में कई लोगों की मौत हो रही है। जान गंवाने वालों में ज्यादातर युवा वर्ग है। इसका एक बड़ा कारण दो पहिया वाहन को तेज रफ्तार में दौड़ाना और हेल्मेट ना पहनना। ऐसे ही एक बाइक हादसे में एक 22 साल के युवक की दर्दनाक मौत हो गई है। यह हादसा हिमाचल के सोलन जिला में हुआ है। युवक की तेज रफ्तार बाइक डंगे से टकरा गई थी।

सोलन के परवाणू में हुआ हादसा

मिली जानकारी के अनुसार सोलन जिला में एक बाइक सवार युवक अनियंत्रित होकर बाइक समेत डंगे से टकरा गया। जिससे उसकी मौत हो गई। यह युवक अपने अन्य दोस्तों के साथ बाइक पर चंडीगढ़ से जटोली शिव मंदिर में माथा टेकने आ रहे थे। इसी बीच कालका शिमला एनएच पर एक युवक की बाइक सड़क किनारे लगे डंगे से टकरा गई और उसकी मौत हो गई।

चंडीगढ़ से शिव मंदिर जटोली जा रहे थे युवक

पुलिस को दी जानकारी में मोहित पुत्र राजेश निवासी मोली जागरा विकासनगर चंडीगढ़ ने बताया कि वह और उसके दोस्त दो बाइकों पर पर चंडीगढ़ से जटोली शिव मंदिर माथा टेकने आ रहे थे। जब हम कालका शिमला एनएच पर परवाणू मंे टिपरा के पास पहुंचे तो उसके दोस्त (22)सौरभ पांडेय और सुमित (23) जो उसके मोहल्ले के ही रहने वाले हैं की बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे डंगे से टकरा गई।

सड़क किनारे लगे डंगे से टकराई बाइक

इस हादसे में बाइक पर सवार सौरभ और सुमित दोनों ही गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को अन्य दोस्तों ने परवाणू के एक अस्पताल पहुंचाया, जहां मौजूद चिकित्सकों ने सौरभ पांडेय को मृत घोषित कर दिया। यह भी पढ़ें: मातम में बदली होली, दोस्तों के साथ पार्टी में हुआ विवाद; चली गई जान वहीं गंभीर रूप से घायल सुमित का अस्पताल में उपचार चल रहा है। वहीं हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है।

पुलिस कर रही हादसे की जांच

मामले की पुष्टि करते हुए एसपी सोलन गौरव सिंह ने कहा कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी। मृतक के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी है। पुलिस ने घटनास्थल का दौरा कर हादसे के कारणों की भी जांच की है। https://www.facebook.com/news4himalayans

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख