#हादसा
January 12, 2025
हिमाचल: चलती कार पर गिरी हाई वोल्टेज तार, खाक हुआ वाहन; अंदर बैठा था चालक
तूफान से गिरी हाई वोल्टेज तार और पेड़
शेयर करें:
सोलन। हिमाचल में बीते रोज से मौसम बदला हुआ है। कई क्षेत्रों मंे बर्फबारी तो कई क्षेत्रों में बारिश के साथ अंधड़ भी चला। सोलन जिला में इसी अंधड़ से एक बड़ा हादसा हो गया। बारिश और तूफान के चलते सड़क से गुजर रही एक कार पर हाई वोल्टेज तार गिर गई। तार गिरते ही कार में आग लग गई। यह घटना बीती देर रात की बताई जा रही है। इस आगजनी में कार पूरी जलकर राख हो गई।
यह घटना सोलन जिला के कसौली में चक्कीमोड़.किम्मूघाट संपर्क मार्ग की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि कार चालक रात के समय जब सड़क से गुजर रहा था तभी अचानक थड़ गांव के पास एक हाई वोल्टेज तार टूट गई। यह टूटी तार पहले कार की छत से टकराई और तूफान के कारण गिरे पेड़ के नीचे आ गई। तार जैसे ही गाड़ी से टकराई तो कार में करंट के साथ आग लग गई।
कार सवार निवासी गांव पघेत जाबली दिवयेन ठाकुर ने बताया कि तार के टकराते ही कार में करंट के साथ आग लग गई। करंट से जूझते हुए अपने आप को बचाने के लिए वह सुरक्षित बाहर निकल गए। इसके बाद उन्होंने स्थानीय लोगों को इसकी जानकारी दी। लोगों ने मौके पर पहुंच कर अग्निशमन विभाग परवाणू को घटना की जानकारी दी।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची परवाणू की अग्निशमन विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया। लेकिन जब तक कार में लगी आग बुझाई, तब तक कार पूरी तरह से जल गई थी। कार मालिक के अनुसार कार में कीमती सामान सहित उनका मोबाइल और अन्य जरूरी दस्तावेज भी जलकर राख हो गए।
सुबह जब लोगों ने मौके पर जाकर देखा तो पता चला कि पेड़ टूटने से वहां से गुजर रही हाई वोल्टेज तार भी टूट गई है। जिससे चक्कीमोड़.किम्मूघाट सड़क पर वाहनों की आवाजाही भी बंद हो गई थी। आज सूचना मिलने के बाद विद्युत बोर्ड की टीम भी मौके पर पहुंची और पेड़ को हटाकर तार को सही करने में जुटी हुई है।