#हादसा

June 24, 2024

हिमाचल: मंदिर में माथा भी नहीं टेक पाए स्वास्थ्य मंत्री के OSD, सीढ़ियों पर गई जान

शेयर करें:

सोलन। कहते हैं कि मौत का कोई समय नहीं होता। मौत कभी भी आ सकती है। इसका जीता जागता उदाहरण हिमाचल के सोलन जिला से सामने आया है। यहां हिमाचल के स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर धनी राम शांडिल के ओएसडी का निधन हो गया है। मंत्री डॉक्टर धनी राम शांडिल के ओएसडी संजय शर्मा बीती शाम को प्रसिद्ध शूलिनी मंदिर में गए थे। वहीं पर उन्हें हार्ट अटैक आ गया।

स्वास्थ्य मंत्री के ओएसडी की मौत

बताया जा रहा है कि सिरमौर जिला के नारग के रहने वाले 53 वर्षीय संजय शर्मा स्वास्थ्य मंत्री डॉ धनी राम शांडिल के ओएसडी थे। बीते रोज रविवार की शाम के समय वह सोलन के प्रसिद्ध शूलिनी मंदिर में माथा टेकने जा रहे थे। यह भी पढ़ें: हिमाचल में स्कूल लेक्चरर की कार सड़क से लुढ़की: दुखद निधन इसी दौरान मंदिर के रास्ते में वह अचानक से बेहोश हो गए और नीचे गिर गए। स्थानीय दुकानदारों ने उन्हें उठाकर सोलन अस्पताल पहुंचाया। जहां मौजूद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

सांस्कृतिक संध्या में मुख्य अतिथि थे डिप्टी सीएम

बता दें कि आजकल प्रसिद्ध शूलिनी मंदिर में मेलों का आयोजन चल रहा है। इस दौरान यहां सांस्कृतिक संध्याएं भी हो रही है। यह भी पढ़ें: हिमाचल का बेटा संघर्ष भारतीय सेना में बना लेफ्टिनेंट, बचपन से था सपना शूलिनी मेले की सांस्कृतिक संध्या में बतौर मुख्यअतिथि के रूप् में यहां डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री के अलावा स्वास्थ्य मंत्री और विनोद सुल्तानपुरी भी पहुंचे हुए थे। यह सभी लोग सोलन रेस्ट हाउस में मौजूद थे।

डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री भी पहुंचे अस्पताल

घटना का पता चलते ही मुकेश अग्निहोत्री, स्वास्थ्य मंत्री और विनोद सुल्तानपुरी भी अस्पताल पहुंचे। लेकिन तब तक संजय शर्मा की मौत हो चुकी थी। घटना का पता चलते ही पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है।

हिमाचल से जुड़ी ये बड़ी खबर भी पढ़ें

दो शादियां करने के बाद छोड़ दी दुनिया, दोनों पत्नियों से चल रहा था विवाद
हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले से आत्महत्या का एक और नया मामला सामने आया है। यहां स्थित पांवटा साहिब उपमंडल के तहत आते काहानूवाला इलाके में एक 32 वर्षीय शख्स ने फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। मामले का पता चलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उसके शव को अपने कब्जे....... पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पेज पर वापस जाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख