#हादसा
January 13, 2025
हिमाचल: मातम में बदलीं खुशियां, डीजे पर डांस करते बेहोश हुआ कृष्ण, चली गई जान
डीजे पर नाचते-नाचते युवक की अचानक मौत
शेयर करें:
सोलन। कहते हैं कि मौत कब कहां और कैसे आ जाएगी यह कोई नहीं जानता। ऐसा ही कुछ हुआ है हिमाचल के सोलन जिला में। यहां डीजे की धुनों पर नाचते नाचते एक युवक की मौत हो गई। युवक की मौत से सारी खुशियां मातम में बदल गई। मामला सोलन जिला की ढेला पंचायत के कोंडी गांव से सामने आया है। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसर बीते रोज कौंडी गांव में कीर्तन मंडली में शामिल एक युवक डीजे पर नाच (DJ Dance) रहा था। इसी दौरान वह अचानक से बेहोश हो गया और वहीं पर गिर गया। जब तक युवक को अस्पताल पहुंचाया जाता उसकी मौत हो चुकी थी। मृतक व्यक्ति की पहचान 41 वर्षीय कृष्ण पुत्र गफूर खान निवासी मछलीकलां (खरड़) पंजाब के रूप में हुई है।
यह भी पढ़ें: माता-पिता को अकेला छोड़ गई 26 साल की युवती, खा लिया….
बताया जा रहा है कि सोमवार को कोंडी गांव में मेहर सिंह के घर पर डीजे (DJ) पर भजन चल रहे थे। भजनो पर कृष्ण भी अपने अन्य साथियों के साथ नाच रहा था। नाचते.नाचते अचानक वह चक्कर खाकर नीचे गिर गया और सिर पकड़ने लगा। जब तक साथियों ने उसे उठाया तब तक वह बेहोश हो गया। उसे तुरंत किशनपुरा के एक निजी अस्पताल पहुंचाया गया।
अस्पताल में चिकित्सकों ने कृष्ण कुमार को मृत घोषित कर दिया। उधरए मानपुरा के थाना प्रभारी ने बताया कि नालागढ़ अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव को उसके भाई और पत्नी को सौंप दिया है। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा।