#हादसा

July 3, 2024

हिमाचल : मेले में सामान बेचने आया था जगजीत, बाइक समेत खाई में मिला

शेयर करें:

सोलन। हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसों का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। इन हादसों के कारण मरने वालों की संख्या में भी इजाफा दर्ज किया जा रहा है। इस कड़ी में एक ताज़ा मामला प्रदेश के जिला सोलन से सामने आया है। जहां एक मेले में सामान बेचने आए पंजाब के शख्स की घर वापसी के समय बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

धुंध व लापरवाही बताया जा रहा हादसे का कारण

यह भी पढ़ें: वाहन से टकराया छठी कक्षा के छात्र का सिर, मां-बाप ने खो दिया लाडला बेटा
मिली जानकारी के अनुसार जिला सोलन के तहत आते कसौली में मेले का आयोजन किया गया था। मेले में हिमाचल सहित पड़ोसी राज्यों के व्यापारी भी सामान बेचने आए हुए थे। मेले में सामान बेचने आए पंजाब से एक शख्स की मौत उस समय हो गई जब वह सामान बेचकर देर शाम को अपनी बाइक पर घर वापस जा रहा था। बताया गया कि रास्ते में धुंध व लापरवाही के कारण उसने बाइक से नियंत्रण खो दिया और बाइक दुर्घटना का शिकार हो गई।
झाड़ियों में फंसा शव पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बाइक दुर्घटना की सूचना मिलते ही एक पुलिस टीम मौके पर गई। जहां बाइक नंबर (PB-12AG 4428) चालक व सामान सहित सड़क से नीचे ढांक में चली गई थी। बाइक चालक सड़क से तकरीबन 25 मीटर नीचे पेड़ व झाड़ियों के बीच में फंसा हुआ था। जहां उसकी मौत हो गई थी। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से शव को झाड़ियों से बाहर निकाल। यह भी पढ़ें: बूढ़ी महिला के ऊपर से गुजर गई तेज रफ़्तार ट्रेन: मौके पर प्राण पखेरू उड़े

परिजनों के बयान किए कलमबद्ध

मृतक की पहचान जगजीत सिंह उर्फ गिट्टा पुत्र स्व. जसमेर सिंह के रूप में की गई। जगजीत सिंह पंजाब के जिला रोपड़ के तहत आते गांव बेहरमपुर का रहने वाला था। पुलिस ने परिजनों के बयान कलमबद्ध कर शव का पोस्टमार्टम करवाकर उनके हवाले कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर दुर्घटना के असली कारणों को जानने के लिए की जांच शुरू कर दी है।

पेज पर जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख