#हादसा

July 5, 2024

तेज रफ्तार बस ने युवक को उड़ाया, सेना भर्ती की प्रैक्टिस कर लौट रहा था घर

शेयर करें:

सोलन। भारतीय सेना की वर्दी पहनने का सपना एक युवक का उस समय टूट गया, जब उसे एक तेज रफ्तार बस ने जोरदार टक्कर मार दी। इस टक्कर से युवक बुरी तरह से घायल हो गया। यह हादसा हिमाचल के सोलन जिला में हुआ है। युवक सेना भर्ती की प्रैक्टिस करने के लिए गया था, इसी बीच उसे एक बस ने जोरदार टक्कर मार दी।

सेना भर्ती की प्रैक्टिस कर लौट रहा था युवक

मिली जानकारी के अनुसार सोलन के पांव गांव का दिलीप सिंह पुत्र मंगल सिंह हर रोज की तरह कल सुबह सेना भर्ती की प्रैक्टिस करने के लिए सोलन के ठोडो ग्राउंड गया था। वहां पर प्रैक्टिस करने के बाद जब युवक वापिस अपने घर पैदल लौट रहा था, तभी एक तेज रफ्तार बस ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। यह भी पढ़ें: सीढ़ियों से गिरा 59 वर्षीय शख्स, सिर पर आई गंभीर चोटें, अस्पताल में…

तेज रफ्तार बस ने पैदल जा रहे युवक को मारी टक्कर

दिलीप सिंह प्रैक्टिस करने के उपरांत जब ठोडो ग्राउंड से वापिस खुण्डीधार पैदल जा रहा था। दिलीप जैसे ही सूर्य विहार के पास पहुंचा तभी, शामती से तेज़ रफ्तार में आती हुई बस ने उसको टक्कर मार दी। जिस बस ने दिलीप को टक्कर मारी उसे आदर्श शर्मा नाम का चालक चला रहा था। बस का नंबर HP64-2829 बताया जा रहा है। हादसे के बाद दिलीप सड़क पर बेसुध होकर गिर गया।

पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की आगामी जांच

हादसे के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और युवक को अस्पताल पहुंचाया। युवक को काफी चोटें आई हैं। पीड़ित युवक ने शिलाई में बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। यह भी पढ़ें: पंजाब के चार युवक हिमाचल में अरेस्ट: पास से बरामद हुआ लाखों का चिट्टा- पूरे 170 ग्राम वहीं इस घटना पर सदर पुलिस का कहना है कि बस चालक आदर्श शर्मा के खिलाफ विभिन्न धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने ये आश्वासन दिया है कि मामले की आगामी कार्रवाई करके पीड़ित को न्याय दिलाया जाएगा।

पेज पर जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख