सोलन। हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के बीच एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। यहां एक सवारियों से भरी बस बिजली के खंभे से जा टकराई है। यह हादसा सोलन जिला में चंडीगढ़-शिमला राष्ट्रीय उच्च मार्ग-5 पर हुआ है। हादसे के बाद बस में बैठी सवारियों में चीख पुकार मच गई। जिसे सुन कर वहां से गुजर रहे वाहन चालक और स्थानीय लोग भी मौके पर पहुंचे। यह बस शिमला से चंडीगढ़ जा रही थी।
सड़क की रेलिंग तोड़ बिजली के खंभे से टकराई बस
दरअसल आज शनिवार को सोलन जिला में चंडीगढ़-शिमला राष्ट्रीय उच्च मार्ग-5 तम्बू मोड़ हरियाणा रोडवेज की एक बस अनियंत्रित होकर सड़क की रेलिंग को तोड़ते हुए बिजली के खंभे से जा टकराई। इस बस में चालक परिचालक सहित करीब 20 से 25 सवारियां सवार थीं। जो सुरक्षित बताई जा रही हैं। यह हादसा चालक की तेज रफ्तार के चलते हुआ बताया जा रहा है।
तेज रफ्तार में था बस चालक
बस की रफ्तार का अंदाजा इस बात से ही लगाया जा रहा है कि पहले तो बस ने सड़क किनारे लगी मजबूत रेलिंग को तोड़ दिया और आगे निकल कर लगे बिजली के खंभे से टकरा गई। खंभे से टकराने के बाद बस रूक गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और आगामी जांच शुरू की। पुलिस की मौजूदगी में बस को निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: अगले 6 दिन हिमाचल के लिए भारी, आंधी-तूफान और बारिश की चेतावनी जारी
बताया जा रहा है कि गनीमत रही कि बिजली के खंभे से टकराने के बाद कोई बिजली की तार टूट कर बस से नहीं टकराई, अन्यथा करंट लगने से एक बड़ा हादसा हो सकता था।
हिमाचल से जुड़ी इस बड़ी खबर को भी पढ़ें
PTI टीचर की काली करतूत, स्कूल में बच्चियों के साथ करता था गंदी हरकतें
हिमाचल प्रदेश में पिछले कुछ समय से स्कूली छात्राओं के साथ हो रही छेड़छाड़ की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। ऐसा ही एक मामला अब हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले से सामने आया है। जहां गोहर में PTI टीचर के खिलाफ स्कूली बच्चियों के साथ छेड़खानी करने का मामला...
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें