#हादसा

January 12, 2025

हिमाचल: स्लिप होकर मशीन में गिरा युवक, पत्नी, दो बच्चियों को छोड़ गया पीछे

"सोलन में पेपर मील उद्योग में युवक की मशीन से कटकर मौत, परिवार में मातम"

शेयर करें:

Himachal solan district barotiwala youth falls paper meal cutting machine

सोलन। हिमाचल में आए दिन हो रहे हादसों में कई लोगों की मौत हो रही है। ऐसा ही एक दर्दनाक हादसा हिमाचल के सोलन जिला के औद्योगिक क्षेत्र बरोटीवाला में हुआ है। यहां एक उद्योग में काम कर रहे युवक की मशीन से कट कर मौत हो गई है। इस हादसे ने जान गंवाने वाले युवक के परिजनों को झकझोर कर रख दिया है। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है।

पेपर मील में कटिंग मशीन में कट गया युवक

मिली जानकारी के अनुसार सोलन जिला के औद्योगिक क्षे बरोटीवाला के हरीपुर पेपर मील उद्योग में बीती रात यानी बुध और गुरुवार की रात को एक कामगार अचानक से कटिंग मशीन की चपेट में आ गया। मशीन की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान महेश कुमार निवासी उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पैर स्लिप होने से हुआ हादसा

हादसे के बारे में जानकारी देते हुए उद्योग के मालिक ने बताया कि बुधवार रात को महेश कुमार मशीन पर काम कर रहा था। वह कटिंग वेस्ट पेपर को मशीन में डाल रहा था। इसी दौरान अचानक से वह स्लिप हो गया और मशीन से कटकर उसकी मौके पर ही मौत हो गई। युवक की मौत की सूचना पुलिस को दी गई। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।

कुछ दिन पहले ही ज्वाइन की थी नौकरी

महेश कुमार ने अभी कुछ दिन पहले ही हरीपुर पेपर मील में नौकरी ज्वाइन की थी और वह एक ठेकेदार के माध्यम से यहां पर तैनात हुआ था। लेकिन नौकरी लगने के कुछ ही दिन बाद उसकी मौत से उद्योग सहित परिवार में मातम पसर गया है।

दो छोटी छोटी बच्चियों के सिर से उठा पिता का साया

बताया जा रहा है कि महेश कुमार की मौत से उसके घर में मातम पसर गया है। मृतक महेश कुमार की दो छोटी छोटी बच्चियां हैं। जिनकी परवरिश का जिम्मा अब महेश की पत्नी के ऊपर आ गया है। दोनों बेटियां कभी पिता के शव को देख रहीं थी, तो कभी रोती हुई मां को देख कर रो रही थीं।

पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की जांच

वहीं पुलिस ने उद्योग प्रबंधन के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। एएसपी बद्दी अशोक वर्मा का कहना है कि थाना बरोटीवाला के तहत कंपनी प्रबंधन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। वहीं आज शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस मामले में आगामी कार्रवाई कर रही है।

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख