#हादसा

October 7, 2024

हिमाचल: पैरापिट तोड़ते हुए 600 फीट गहरी खाई में गिरी गाड़ी, 3 पर्यटक थे सवार

शेयर करें:

सोलन। हिमाचल में आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं। इन हादसों में कई लोगों की मौत हो रही है, वहीं कई लोग गंभीर रूप् से घायल हो रहे हैं। ऐसा ही एक हादसा हिमाचल के सोलन जिला में हुआ है। यहां एक कार गहरी खाई में जा गिरी। हादसे के समय कार में एक युवती सहित तीन लोग सवार थे। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंच कर आगामी जांच शुरू कर दी है।

सोलन के डगशाई में हुआ हादसा

दरअसल यह हादसा सोलन जिला के डगशाई में हुआ है। डगशाई में एक बेकाबू कार ने पहले तो पैरापिट को तोड़ा और उसके बाद 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में कार सहित तीन लोग घायल हुए हैं। जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। यह हादसा रविवार बीती देर शााम को हुआ है। हादसे की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। यह भी पढ़ें : हिमाचल के बेटे को BSF में मिली बड़ी जिम्मेदारी, किसान पिता का चौड़ा किया सीना

चालक नहीं रख पाया गाड़ी पर नियंत्रण

माना जा रहा है कि यह हादसा तेज रफ्तार के चलते हुआ है। क्योंकि कार चालक गाड़ी पर नियंत्रण ही नहीं रख पाया और गाड़ी पैरापिट को तोड़ने के बाद भी आगे जाकर खाई में जा गिरी। बताया जा रहा है कि कार में सवार होकर एक युवती और दो युवक पंजाब के मलोट से डगशाई घूमने आए थे। इसी बीच उनकी कार हादसे का शिकार हो गई। यह भी पढ़ें : हिमाचल : दुकान बंद करके जा रहा था नरेश, रास्ते में व्यक्ति ने किया सिर पर वार और…

आर्मी के जवानों ने भी चलाया रेस्क्यू

हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया। इस दौरान आर्मी के जवान भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने घायलों के सामान को गाड़ी से निकाल कर सड़क तक पहुंचाया। सभी घायलों को निजी वाहन के द्वारा उपचार के लिए अस्पताल में पहुंचाया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है। यह भी पढ़ें : पैरापिट से टकराई बाइक, व्यक्ति की आखों के सामने दोस्त ने तोड़ा दम

पुलिस कर रही मामले की जांच

वहीं सूचना मिलते ही पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने घायलों के बयान दर्ज कर लिए हैं। वहीं घटनास्थल का भी दौरा किया है। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है। इस हादसे में गाड़ी को काफी नुकसान हुआ है। गनीमत रही कि गाड़ी में सवार सभी घायलों की जान बच गई है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख