#हादसा

January 15, 2025

हिमाचल: पहले ट्रक से भिड़ी फिर बच्ची समेत 5 वाहनों को रौंद दिया

सोलन: अनियंत्रित बस ने ट्रक से टकराकर 5 दोपहिया वाहन और एक बच्ची को किया घायल

शेयर करें:

Himachal solan bus truck

सोलन। हिमाचल प्रदेश में वाहन चालकों की लापरवाही बरतने से अक्सर सड़क हादसे पेश आते रहते हैं। ऐसे में कई बार ये हादसे बेकसूर लोगों की जान को खतरे में भी डाल देते हैं। इस कड़ी में ताज़ा मामला प्रदेश के जिला सोलन से सामने आया है। जहां एक निजी बस अनियंत्रित होकर ट्रक से टकरा गई। बताया गया कि इस अनियंत्रित बस की चपेट में एक बच्ची व पांच दोपहिया वाहन आए हैं।

घायल बच्ची PGI चंडीगढ़ रेफर

मिली जानकारी के अनुसार, सोलन स्थित बरोटीवाला में कोटला-हरिपुर सड़क मार्ग पर जा रही एक बस अचानक अनियंत्रित होकर सामने से आ रहे एक ट्रक से टकरा गई। इस दौरान अनियंत्रित बस की चपेट में सड़क पर पैदल चल रही एक छोटी बच्ची 5 दोपहिया वाहन भी आ गए।

यह भी पढ़ें: हिमाचल: खेत में बेसुध मिला हरियाणा का बुजुर्ग, लौट रहा था घर

बस की चपेट में आने से बच्ची बुरी तरह जख्मी हो गई। जिसे स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए तुरंत निजी अस्पताल पहुंचाया। निजी अस्पताल में बच्ची को प्राथमिक उपचार के बाद PGI चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया।

बस ड्राइवर को भी आई चोटें

हादसे की जानकारी पुलिस को मिलते ही पुलिस थाना बरोटीवाला की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। बताया गया कि, हादसे में बस के ड्राइवर को भी चोटें आई हैं। जिसका उपचार निजी अस्पताल में किया जा रहा है।

लापरवाही से बस चलाने का मामला दर्ज

मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस अधिकारी ने कहा कि, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। हादसे की जांच गंभीरता से की जा रही है। उन्होंने बताया कि इस हादसे का कारण फिलहाल बस के ब्रेक फेल होना बताया जा रहा है। मगर यह जांच रिपोर्ट के बाद ही तय होगा। बहरहाल पुलिस ने बस चालक के खिलाफ लापरवाही से बस चलाने का मामला दर्ज कर लिया है।

 

यह भी पढ़ें : सड़क पर काम कर रहे मजदूर को टिप्पर ने मारी टक्कर, नहीं बची जान

पेज पर जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख