#हादसा

January 10, 2025

हिमाचल की एक दवा कंपनी धूं-धूं कर जली- मौके पर मची अफरा-तफरी

हिमाचल के सोलन जिला के बद्दी में आग्निकांड

शेयर करें:

baddi fire

सोलन। हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन स्थित औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन के तहत लोधी माजरा में शुक्रवार सुबह एक निजी दवा कंपनी में भीषण आग लग गई। यह आग करीब सुबह 4 बजे के आसपास लगी। आग के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। 

 

आग ने तेजी से दवा कंपनी को अपनी चपेट में लिया

 

आग ने तेजी से पूरी दवा कंपनी को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे कंपनी के परिसर में धुएं का गुबार फैल गया। बिल्डिंग से उठती आग की लपटों से मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

 

दमकल विभाग ने त्वरित प्रतिक्रिया दी

 

कंपनी प्रबंधन ने आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी, जिसके बाद दमकल की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। ताजा जानकारी के अनुसार, दमकल विभाग की आठ गाड़ियां मौके पर आग बुझाने के लिए जुटी हुई हैं।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल के डिपुओं में पिछले 2 महीने से नहीं मिल रहा सरसों तेल, उपभोक्ता परेशान

 

आग में किसी के जानी नुकसान की खबर नहीं

 

फिलहाल आग लगने से किसी के जानी नुकसान की कोई सूचना नहीं मिली है। नालागढ़ के फायर ऑफिसर राजीव वर्मा ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग ने तत्काल कार्रवाई की और मौके पर गाड़ियों को भेजा। अब तक 60 प्रतिशत आग पर काबू पा लिया गया है और पूरी तरह से आग बुझाने की प्रक्रिया जारी है।

यह भी पढ़ें : अपने जिले की पहली महिला HAS अफसर बनीं प्रियंका, खुशी से आंखें हुई नम

कंपनी को हुआ भारी नुकसान

 

दमकल विभाग की लगातार कोशिशों के बाद आग पर लगभग काबू पा लिया गया है। हालांकि, आग लगने से कंपनी को भारी नुकसान हुआ है, जिसका आकलन आग पूरी तरह से बुझाने के बाद ही किया जा सकेगा।

 

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख