अर्की (सोलन)। हिमाचल प्रदेश में एक तरफ जहां लोग दिवाली के त्यौहार की तैयारियों में लगे हुए हैं। वहीं कई घरों में हो रहे हादसों से उनकी दिवाली की खुशियां मातम में बदल रही हैं। ऐसा ही एक हादसा हिमाचल के सोलन जिला से सामने आया है। यहां एक महिला की गिरने से मौत हो गई। दिवाली से दो दिन पहले हुए इस हादसे ने परिवार की दिवाली की खुशियों को मातम में बदल दिया है।
कहां हुआ यह हादसा
यह हादसा हिमाचल के सोलन जिला के अर्की विधानसभा क्षेत्र में हुआ है। यहां एक महिला पैर फिसलने से खाई में जा गिरी। इस हादसे में महिला की दर्दनाक मौत हो गई। हालांकि घटना की जानकारी मिलते ही परिवार के लोग घायल महिला को लेकर अस्पताल भी पहुंचे थे, लेकिन वहां मौजूद चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : बीड़ी सुलगाकर युवक ठीक कर रहा था गाड़ी, हुआ धमाका
कैसे हुई महिला की मौत
दरअसल अर्की तहसील के सावग गांव की रहने वाली सुनीता देवी अपने पशुओं के लिए हर दिन की ही तरह घास लेने के लिए जंगल की तरफ गई थी। इस दौरान सुनीता का पति दीनानाथ भी उसके साथ घास काटने गया था। बताया जा रहा है कि जब सुनीता घासनी में पहुंच कर घास काट रही थी, तभी अचानक से उसका पैर फिसल गया और वह सीधे खाई में जा गिरी।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में बंद किए जा रहे राशन कार्ड, जानें क्या है पूरा मामला
घास इक्ट्ठा करते गिरी महिला
मृतक महिला के पति दीनानाथ के अनुसार उसकी पत्नी पहले ही घास काटने के लिए घासनी पर पहुंच गई थी। जब वह घास काटने के लिए पहुंचा तो सुनीता घास को इक्ट्ठा कर रही थी। इसी बीच अचानक से उसका पैर फिसला और वह ढलान में गिर गई और नीचे पुरानी सड़क तक लुढ़कते हुए चली गई। दीनानाथ ने बताया कि वह दौड़ता हुआ नीचे गया, तो सुनीता अचेत अवस्था में पड़ी हुई थी।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : बड़ी कंपनियों की फ्रैंचाइजी दिलवाने के दिखाए सपने, एडवांस में लिया 12 लाख
अस्पताल पहुंचने से पहले हो गई मौत
दीनानाथ के अनुसार उसने स्थानीय लोगों और भाई की मदद से सुनीता को अस्पताल अर्की पहुंचाया पहुंचाया, जहां मौजूद चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। अर्की थाना में मामला दर्ज कर पुलिस ने आगामी जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : नर्सिंग कर रही 21 साल की युवती ने निगला ज*हर, परिजनों ने देखा तो…
पुलिस कर रही मामले की जांच
पुलिस ने घटनास्थल का भी दौरा किया और पति दीनानाथ के बयान दर्ज किए हैं। पुलिस ने अर्की अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। सुनीता की मौत से जहां पूरा परिवार सदमें में है। वहीं गांव में भी इस घटना के बाद से शोक की लहर दौड़ गई है।