पांवटा साहिब (सिरमौर)। हिमाचल में आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं। इन हादसों में कई लोगों की मौत हो रही है। ऐसा ही एक हादसा हिमाचल के सिरमौर जिला में हुआ है। जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई, वहीं एक अन्य घायल हो गया। यह हादसा कैसे हुआ इसका तो अभी खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन तेज रफतार और लापरवाही ही हादसे का मुख्य कारण रहता है।
सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत
मिली जानकारी के अनुसार हिमाचल के सिरमौर जिला के उपमंडल पांवटा साहिब में एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। गंभीर रूप से घायल हुए व्यक्ति को प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। घायल शख्स की हालत गंभीर बताई जा रही है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल : घर से एक साथ निकले थे दो यार, गहरी खाई में गिर गई कार
जानें कहां हुआ हादसा
यह हादसा पांवटा साहिब उपमंडल के तहत आते पुलिस थाना माजरा के खंबानगर के समीप हुआ है। हादसे में जान गंवाने वाले शख्स की पहचान 45 वर्षीय संदीप निवासी कांडो बायला के रूप में हुई है। वहीं घायल युवक की पहचान 56 वर्षीय किशन सिंह निवासी कांडों फोगाट के रूप में हुई है। दोनों ही शख्स बाइक पर सवार होकर निकले थे।
यह भी पढ़ें: मंत्री विक्रमादित्य के विभाग को मिले 295 करोड़, सुधरेगी प्रदेश की सड़कों की हालत
गहरी खाई में जा गिरी बाइक
बताया जा रहा है कि संदीप और किशन सिंह बाइक पर सवार होकर धैलाकुआं से रेणुका जी मार्ग की तरफ निकले थे। इस बीच जब वह बेहराड खंबानगर के पास पहुंचे तो एक तीखे मोड पर बाइक सवार ने बाइक पर से नियंत्रण खो दिया। जिससे बाइक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में बाइक सवार एक शख्स की मौत हो गई।
यह भी पढ़ें: माया का ये कैसा लालच! गड्ढा खोद कर रहे थे तंत्र विद्या, बकरा भी लाया था साथ
अस्पताल पहुंचने से पहले एक की मौत
हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को पांवटा सिविल अस्पताल में पहुंचाया, जहां एक चिकित्सकांे ने संदीप को मृत घोषित कर दिया। वहीं दूसरे शख्स किशन सिंह को प्राथमि इलाज के बाद मेडिकल कॉलेज टांडा कांगड़ा रेफर कर दिया है। वहीं हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल : 8 साल की बच्ची के साथ दो रिश्तेदारों ने किया था मुंह काला, ऐसे हुआ खुलासा
क्या कहती हैं डीएसपी अदिति
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी अदिति ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस मामले में आगामी जांच कर रही है। डीएसपी अदिति ने लोगों से अपील की है कि सड़क पर वाहन सावधानी से चलाएं, ताकि किसी तरह का कोई हादसा ना हो।