सिरमौर। हिमाचल प्रदेश में संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलना अब आम सी बात हो गई है। आए दिन कोई न कोई ऐसा मामला रिपोर्ट किया जा रहा है। इस कड़ी में अब ताज़ा मामला प्रदेश के जिला सिरमौर से सामने आया है।
जहां बताया गया कि एक अधेड़ व्यक्ति का शव संदिग्ध हालात में एक पेड़ के नीचे बरामद किया गया है। हालांकि पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मगर अब तक मौत के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है।
रीठे के पेड़ के नीचे मिला शव
बतौर रिपोर्टर्स, जिला सिरमौर के तहत आते नाहन के अमरपुर मोहल्ला में एक व्यक्ति का शव संदिग्ध अवस्था में एक रीठे के पेड़ के नीचे बरामद हुआ है।
यह भी पढ़ें: 6 वर्षीय कृष्ण को ट्रैक्टर ने उड़ाया, साइकिल ठीक कर रहा था बेचारा
मृतक की पहचान हरिचंद पुत्र भगवानदास उम्र 48 साल के रूप में हुई है। मृतक हरिचंद नाहन के अमरपुर मोहल्ला का रहने वाला था। स्थानीय लोगों ने जब पेड़ के नीचे हरिचन्द के शव को देखा तो, उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी।
मौत के कारणों का नहीं हुआ खुलासा
सूचना के बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची तो उन्होंने शव को अपने कब्जे में ले लिया। जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज नाहन भेज दिया। बताया गया कि अभी यह पता नहीं चल पाया है कि, किन कारणों से व्यक्ति की मौत हुई है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल की जेल में सजा काट रहा था कैदी: सिरदर्द हुआ और थम गई सांसें
पुलिस ने परिजनों के बयान किए कलमबद्ध
उधर, मामले की पुष्टि करते हुए ASP सिरमौर योगेश रोल्टा ने बताया कि, मृतक के शव का पोस्टमार्टम पुलिस की देखरेख में करवाकर उसके परिजनों को सौंप दिया गया है।
यह भी पढ़ें: चेरी तोड़ने पेड़ पर चढ़ा था शख्स: नीचे गिरा- अस्पताल ले गए पर नहीं बचा
पुलिस ने परिजनों के बयान कलमबद्ध लिए हैं और मामले की गहनता से छानबीन कि जा रही है। उन्होंने कहा कि, मौत के कारणों का खुलासा भी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगा।