सिरमौर। हिमाचल में जारी सड़क हादसों का दूर कहीं से भी थमता हुआ नजर नहीं आ रहा है। ताजा खबर प्रदेश के सिरमौर जिले से सामने आई है जहां पेश आए एक दर्दनाक सड़क हादसे में 35 वर्षीय शख्स की मौत हो गई है।
ये रही जान गंवाने वाले की पहचान
यह हादसा सिरमौर जिले के सांगडह उपमंडल के तहत आती सांगना पंचायत में पेश आया। जहां गत्ताधार से करीब 2 किलोमीटर दूर हरियाणा नंबर की एक गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क से बाहर निकल गई और गहरी खाई में जा समाई। हादसे के वक्त वहां में हरियाणा के अंबाला जिला निवासी अजय वीर चौहान सवार थे।
यह भी पढ़ें: किराए के रूम में अकेली रहती थी लड़की- युवक ने जबरन लूटी आबरू
मौके पर ही चली गई जान
हादसा इतना दर्दनाक था कि उनकी मौके पर ही जान चली गई। सामने आ रही जानकारी के अनुसार हरियाणा निवासी यह पर्यटक सांगना से गत्ताधार की तरफ वापस लौट रहे थे इसी दौरान उनका वाहन अनियंत्रित हो गया।
मृतक के परिजनों को दे दी गई है सूचना
उधर हादसे का पता चलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक शख्स के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है, साथ ही मृतक के परिजनों को भी इस हादसे के बारे में सूचित कर दिया गया है। पुलिस द्वारा इस संबंध में मामला दर्ज कर छानबीन को आगे बढ़ाया जा रहा है। मामले की पुष्टि करते हुए संगड़ाह के डीएसपी मुकेश डडवाल ने कहा है कि हादसे में वहां चला रहे शख्स की मौके पर ही मौत हो गई है।
यह भी पढ़ें: जेपी नड्डा बनेंगे मोदी कैबिनेट का हिस्सा: छोड़ना होगा BJP चीफ का पद- जानें
DSP ने की है ख़ास अपील
साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि देश के निचले इलाकों में पड़ रही भीषण गर्मी के कारण ढेरों पर्यटक सिरमौर पहुंच रहे हैं। ऐसे में उन्होंने इन पर्यटकों से अपील की है कि कृपया ड्रंक एंड ड्राइव बिल्कुल भी ना करें और जिन इलाकों में सड़क खराब है वहां पर सावधानी के साथ ड्राइविंग करें अन्यथा एक छोटी सी गलती आपकी जान पर भारी पड़ सकती है