#हादसा

July 30, 2024

20 साल की गर्भवती को ट्रक ने उड़ाया: पति के सामने ही छिन गई जिंदगी

शेयर करें:

सिरमौर। हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर में हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक 20 साल की विवाहिता की भी मौत हो गई। इससे भी बड़ी दुखद बात यह है कि मृतक महिला पांच माह की गर्भवती थी। जिसके पेट में पांच माह का बच्चा पल रहा था। संसार में आने से पहले ही इस बच्चे की भी मां के पेट में मौत हो गई। वहीं महिला का पति बुरी तरह से घायल हुआ है।

बाइक पर घर जा रहे थे पति पत्नी

दरअसल पांवटा साहिब क्षेत्र में एक ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी थी। इस बाइक पर 20 वर्षीय गर्भवती मोनिका अपने 24 वर्षीय पति सूरज के साथ सवार थी। हादसे में मोनिका की मौत हो गई, जबकि उसका पति गंभीर रूप से घायल हो गया। यह दंपत्ति डांडा डाकघर में आने वाले बरोटीवाला गांव के निवासी थे। यह भी पढ़ें: हिमाचल का एक और जवान तिरंगे में लिपट कर घर पहुंचा, बेटियों ने दी मुखाग्नि

ट्रक ने पीछे से मारी जोरदार टक्कर

दंपत्ति बाइक पर बेहड़ेवाला शहीद स्मारक के रास्ते अपने गांव की ओर जा रहे थे। इसी बीच ट्रक नंबर एचपी 17जी 4977 ने उनकी बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। ट्रक की टक्कर से बाइक चालक का संतलुन बिगड़ गया और सूरज सड़क के एक तरफ जा गिरा, वहीं मोनिक पक्की सड़क पर गिर गई।

मौके पर हो गई गर्भवती मोनिका की मौत

हादसे में गर्भवती मोनिका की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक समेत मौके से फरार हो गया। हालांकि प्रत्यक्षदर्शियों ने ट्रक का नंबर देख लिया था, तो उन्होंने फ़ौरन इस घटना की जानकारी पुलिस को दे दी और ट्रक का नंबर भी बता दिया। यह भी पढ़ें: सड़क पर खड़े होकर बातें कर रहे थे लड़का-लड़की, अचानक ब्यास में कूद गई युवती

एक साल पहले हुई थी शादी

वहीं मौके पर पहुंचे रिश्तेदारों व ग्रामीणों ने बताया कि मोनिका और सूरज की शादी अभी एक साल पहले ही हुई थी। मोनिका चार से पांच माह की गर्भवती थी। लेकिन बच्चे ने जन्म लेने से पहले ही अपनी मां की कोख में दम तोड़ दिया। इस हादसे से गांव में शोक का माहौल है।

पुलिस ने पांवटा साहिब से ट्रक चालक को किया था गिरफ्तार

हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही घायल सूरज को भी उपचार के लिए अस्पताल में भरती करवा दियाA इसके बाद मामले की आगामी रूप से जांच करते हुए पुलिस ने फरार ट्रक चालक को भी पांवटा साहिब में ट्रक समेत गिरफ्तार कर लिया. यह भी पढ़ें: हिमाचल में यहां फटा बादल, मलबा अपने साथ बहा ले गया पूरा घर; करोड़ों का नुकसान

पुलिस ने दर्ज किया हिट एंड रन का मामला

मामले की पुष्टि करते हुए ASP पांवटा साहिब अदिति सिंह ने बताया कि पुलिस टीम ने मौके पर मौजूद लोगों के बयान कलमबद्ध कर ट्रक चालक के खिलाफ हिट एंड रन का मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख