#हादसा
January 12, 2025
हिमाचल: बिजली ठीक करते लाइनमैन को लगा करंट, मौके पर स्वर्ग सिधारा
"सिरमौर में बिजली विभाग के कर्मचारी की करंट लगने से मौत, घर में पसरा मातम"
शेयर करें:
नाहन। हिमाचल में आए दिन हादसे हो रहे हैं। इन हादसों में कई लोगों की जान जा रही है। ऐसा ही एक हादसा हिमाचल के सिरमौर जिला में हुआ है। यहां एक बिजली विभाग के कर्मचारी की करंट लगने से मौत हो गई है। मामला सिरमौर जिला के उपमंडल शिलाई से सामने आया है। मृतक बिजली बोर्ड (Electricity Board) में लाइनमैन के पद पर कार्यरत था। लाइनमैन की मौत से उसके घर में मातम पसर गया है।
मिली जानकारी के अनुसार शिलाई में बिजली बोर्ड का लाइनमैन बिजली की लाइन ठीक करते करंट की चपेट में आ गया। करंट लगने से लाइनमैन बुरी तरह से झुलस गया, जिसकी मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही शिलाई पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है।
बिजली बोर्ड में कार्यरत मृतक लाइनमैन की पहचान जगत सिंह निवासी पनोग के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि लाइनमैन जगत सिंह शुक्रवार को रास्त तांदियो में बिजली लाइन ठीक करने का काम कर रहा था। इसी बीच अचानक से उसे ट्रांसफार्मर से करंट लग गया। करंट लगने से जगत सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद उसके साथियों ने इसकी सूचना बिजली बोर्ड के अधिकारियों और पुलिस को दी।
सूचना मिलने पर शिलाई की रोनहाट पुलिस चौकी की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल शिलाई भिजवाया। वहीं मामले की पुष्टि करते हुए पांवटा साहिब की डीएसपी अदिति सिंह ने बताया कि पुलिस ने इस संदर्भ में केस दर्ज कर लिया है और मामले में जांच जारी है। बता दें कि लाइनमैन की मौत की खबर मिलते ही उसके घर में भी मातम पसर गया है। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: खेलने गया था 19 साल का दीपक, ITI की तीसरी मंजिल से नीचे गिरा