#हादसा
October 21, 2025
हिमाचल: युवक के साथ स्कूटी पर जा रही थी युवती, निजी बस ने मार दी टक्कर; थमी सांसें
दिवाली से पहले ही परिवार ने खो दी लाडली बेटी,पसरा मातम
शेयर करें:

नाहन। हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिला से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहां युवक के साथ सवार एक 19 वर्षीय युवती की दर्दनाक मौत हो गई है। युवक और युवती की स्कूटी की एक निजी बस से जोरदार टक्कर हो गई थी। जिसके बाद युवती की मौत हो गई। जबकि युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। युवती की मौत दिवाली से ठीक एक दिन पहले रविवार की शाम को हुई।
यह हादसा सिरमौर जिला के पांवटा साहिब.शिलाई मार्ग पर सिरमौरी ताल के समीप एनएच.707 पर हुआ है। यहां एक निजी बस और स्कूटी के बीच हुई जोरदार टक्कर में 19 वर्षीय युवती की मौत हो गई, जबकि स्कूटी चला रहा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना के बाद घायल अवस्था में दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया, मगर युवती की हालत बिगड़ती चली गई और रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। यह हादसा सिर्फ एक दुर्घटना नहीं, बल्कि एक परिवार के सपनों का अंत साबित हुआ।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में यहां जमकर बरसाए एक-दुसरे पर पत्थर, हजारों लोग हुए शामिल, निभाई सदियों पुरानी परंपरा
मृतक युवती की पहचान 19 वर्षीय अमृता पुत्री जगत सिंह निवासी बाग चचराडा शिलाई के रूप में हुई है। वहीं घायल युवक की पहचान 21 वर्षीय सत्यम निवासी लखीमपुरखीरी उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है, जो वर्तमान में पांवटा साहिब क्षेत्र में काम करता था। दोनों एक ही स्कूटी पर सवार होकर पांवटा साहिब की ओर आ रहे थे। वहीं सामने से आ रही बस से जबर्दस्त टक्कर हो गई।
यह भी पढ़ें: दिवाली के दिन शहीद हुआ हिमाचल का जवान, पत्नी के हवाले छोड़ गया दो मासूम बच्चे
हादसा इतना भीषण था कि टक्कर के बाद स्कूटी सवार दूर जाकर गिरे। मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल उन्हें सिविल अस्पताल पांवटा साहिब पहुंचाया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को वाईएस मेडिकल कॉलेज नाहन रेफर किया गया। अमृता की हालत बिगड़ने पर उसे पीजीआई चंडीगढ़ ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसकी सांसें थम गईं।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में अफसरशाही : हाईकोर्ट और सरकार के आदेशों की अवमानना कर रहे DC- जानें
हादसे की खबर मिलते ही अमृता के परिवार पर गम का पहाड़ टूट पड़ा। दिवाली से एक दिन पहले परिवार की लाडली बेटी की मौत से उसके परिजन गहरे सदमें में है। परिवार के साथ साथ पूरे गांव में मातम का माहौल है। बेटी की मौत की खबर मिलते ही मां बेसुध हो गई, वहीं पिता जगत सिंह की आंखों से अश्रुधारा रुकने का नाम नहीं ले रही। अमृता की मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया, जिसके बाद नम आंखों से अंतिम संस्कार किया गया।
यह भी पढ़ें : नींद में है विक्रमादित्य सिंह का विभाग ! NH पर 3 दिन पहले की टारिंग लगी उखड़ने; गुणवत्ता पर सवाल
राजबन पुलिस चौकी प्रभारी एएसआई ज्ञान सिंह ने बताया कि हादसे में अमृता की मौत हो चुकी है और स्कूटी सवार युवक सत्यम को देहरादून के एक निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया है। युवक की हालत गंभीर बनी हुई है और वह अभी बयान देने की स्थिति में नहीं है। डीएसपी पांवटा साहिब मानवेंद्र ठाकुर ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की जांच की जा रही है। बस चालक की लापरवाही की भी जांच होगी, और प्रथम दृष्टया उसी की गलती प्रतीत हो रही है।