#हादसा

January 5, 2025

हिमाचल: रात को खाई में गिरा वाहन, सुबह लगा पता; दो घरों के बुझ गए चिराग

शेयर करें:

सिरमौर। हिमाचल प्रदेश की सर्पीली सड़कों पर आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं। इन हादसों में कई लोगों की मौत हो रही है। वहीं कई घरों के चिराग छोटी उम्र में ही इन हादसों का शिकार हो रहे हैं। ऐसा ही एक दर्दनाक हादसा हिमाचल के सिरमौर जिला से सामने आया है। यहां हुए एक दर्दनाक हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है। एक मृतक की उम्र मात्र 25 साल थी।

सिरमौर के पांवटा साहिब में हुआ हादसा

मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा सिरमौर जिला के पांवटा साहिब के तहत आते कालीढांग क्षेत्र के बड़वास के पास शनिवार देर रात को हुआ था। लेकिन इस हादसे का खुलासा आज रविवार सुबह हुआ। यह भी पढ़ें : हिमाचल: परिजनों को अकेला छोड़ गया 14 साल का बेटा, एक गलती पड़ी भारी बताया जा रहा है कि इस सड़क पर ज्यादा आवाजाही ना होने के चलते किसी को भी रात को हुए इस हादसे का पता नहीं चला। आज रविवार सुबह वहां से गुजर रहे एक स्थानीय व्यक्ति ने गाड़ी के मलबे को देखा। व्यक्ति ने जब खाई में देखा तो उसे एक वाहन गिरे हुआ दिखा।

रस्सियों के सहारे निकाले शव

व्यक्ति ने इसकी जानकरी तुरंत ही पुलिस और स्थानीय लोगों को दी। मौके पर पहुंचे स्थानीय लोग खाई में उतरे तो देखा कि गाड़ी में दो लोगों के शव पड़े हुए हैं। वहीं पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने खाई में उतर कर शवों को कब्जे में लिया। शवों को खाई से निकालने में पुलिस को काफी मशकत करनी पड़ी। रस्सियों के सहारे शव सड़क तक पहुंचाए गए। यह भी पढ़ें : हिमाचल : रात में गायब हुई 14 साल की लड़की- सिंचाई टैंक के पास मिली चप्पल

गाड़ी में दो लोग थे सवार

बताया जा रहा है कि देर रात को एक पिकअप वाहन अनियंत्रित हो गया और सड़क से लुढ़क कर गहरी खाई में जा गिरा। हादसे के समय वाहन में चालक सहित दो लोग सवार थे। इस हादसे में गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। यह भी पढ़ें : हिमाचल के स्कूलों में टीचर और बच्चे नहीं बना पाएंगे रील्स, सोशल मीडिया यूज पर लगी रोक

25 वर्षीय युवक सहित दो की मौत

माना जा रहा है कि अगर हादसे की जानकारी रात को ही चल जाती तो शायद पिकअप में सवार दोनों लोगों की जान बच सकती थी। लेकिन रात भर घायलवस्था में पड़े रहने के चलते शायद दोनों की मौत हो गई। हादसे में जान गंवाने वाले एक शख्स की पहचान 25 वर्षीय गुड्डू नेगी पुत्र अतर सिंह निवासी गाव एराणा डाकघर बालीकोटी तहसील शिलाई के रूप में हुई है। वहीं दूसरे मृतक की पहचान की जा रही है। यह भी पढ़ें : हिमाचल में बंद हुई बिजली सब्सिडी- फरवरी में आएगा पूरा बिल, यहां जानिए डिटेल

क्या बोले डीएसपी मानवेंद्र

डीएसपी मानवेंद्र ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। फिलहाल दुर्घटना का कारण स्पष्ट नहीं है। इस हादसे में दो लोगों की मौत हुई है। जिसमें से एक की शिनाख्त हो गई है, वहीं दूसरे की पहचान की जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। यह हादसा कैसे हुआ, इसकी जांच की जा रही है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख