#हादसा

July 20, 2024

हिमाचल: बेटी को बचाते फ्लैश फ्लड में बह गया पिता, 10 KM दूर मिली देह

शेयर करें:

पांवटा साहिब। हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिला के एक गांव में आज तड़के ही बादल फटने की घटना सामने आई। बादल फटने के बाद गांव में फ्लैश फ्लड आ गया। इस फ्लैश फ्लड में एक व्यक्ति की बहने से मौत हो गई। मृतक व्यक्ति खुद तो बह गया, लेकिन अपनी बेटी को बचा गया। व्यक्ति की लाश घटनास्थल से 10 किलोमीटर दूर टौंस नदी में मिली है।

बेटी को बचाते फ्लैश फ्लड में बह गया पिता

बता दें कि सिरमौर जिले के पावंटा साहिब में गिरिपार इलाके की डांडा पंचायत के रेतुआ गांव में आज सुबह अचानक बादल फटने की घटना सामने आई। भारी बारिश के चलते गांव में फ्लैश फ्लड आ गया। इस फ्लैश फ्लड में अपनी बेटी को बहने से बचाते हुए उसका पिता खुद मलबे के साथ बह गया। यह भी पढ़ें: अग्निवीर निखिल का अंतिम संस्कार आज: प्रशासन से कोई हाल पूछने तक नहीं आया

10 किलोमीटर दूर टौंस नदी में मिला शव

फ्लैश फ्लड में बहने से व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने व्यक्ति की लाश को 10 किलोमीटर दूर टौंस नदी से बरामद कर लिया है। मलबे में बहने के कारण व्यक्ति के चेहरे का काफी हिस्सा गायब हो गया है। लेकिन उसके परिजनों ने कपड़ांे से उसकी पहचान कर ली है। मृतक व्यक्ति की पहचान 48 वर्षीय अमन सिंह पुत्र तेलुराम डांडा कालाअंब के रूप में हुई है यह भी पढ़ें : कॉलेज छात्रा पर झपट पड़े पंजाब के तीन युवक, कई मीटर दूर तक कार के साथ घसीटा

बेटी के साथ घर और पशुशाला को देखने निकला था

बताया जा रहा है कि देर रात को अचानक भारी बारिश होने लगी। इसी बीच फ्लैश फ्लड आ गया। अमन सिंह बेटी के साथ टार्च लेकर पशुशाला और घर को कोई खतरा नहीं है, यह देखने के लिए बाहर निकला। इसी बीच आए भारी फ्लैश फ्लड में अमन की बेटी बहने लगी। अमन ने उसे तो बचा लिया, लेकिन खुद फ्लैश फ्लड में बह गया और लापता हो गया। यह भी पढ़ें: फॉरेस्ट गार्ड को जंगल में मिला हड्डियों का ढांचा : पास पड़े थे कपड़े- चप्पलें

10 किलोमीटर दूर टौंस नदी में मिला शव

सूचना मिलते ही ग्रामीण इक्ट्ठा हो गए और अमन की तलाश शुरू की। लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। सुबह होते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और लोगों की मदद से सर्च ऑपरेशन शुरू किया। इस बीच पुलिस को करीब 10 किलोमीटर दूर टौंस नदी से अमन का शव मिल गया। यह भी पढ़ें: हिमाचल में यहां फटा बादल, एक व्यक्ति की गई जा*न; पूरे गांव में फैली दहशत फ्लैश फ्लड में बहने से अमन का चेहरे का आधा हिस्सा गायब हो गया था। लेकिन परिजनों ने कपड़ों से उसकी पहचान कर ली है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। वहीं मामले में आगामी जांच शुरू कर दी है।

पुलिस कर रही आगामी जांच

मामले की पुष्टि करते हुए पुरुवाला थाने के एसएचओ ने बताया कि पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लिया है। उन्होंने बताया की भारी बारिश के बाद इलाके में फ्लैश फ्लड आया था। पुलिस ने बताया कि शव की शिनाख्त परिजनों ने की है। उधऱ, शिमला के मौसम विज्ञान के केंद्र ने बताया कि सिरमौर के नाहन में बीती रात को 60 एमएम बारिश हुई है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख