पांवटा साहिब (नाहन)। हिमाचल के सिरमौर जिला में दिवाली की खुशियां उस समय मातम में बदल गई, जब एक परिवार के नौजवान बेटे की सड़क हादसे में मौत हो गई। परिवार दिवाली की रात पूजा की तैयारी कर रहा था। इसी दौरान उन्हें बेटे के सड़क हादसे की सूचना मिली। यह हादसा उपमंडल पांवटा साहिब में रामपुर घाट सड़क पर बीती रात को हुआ है।
दिवाली की रात युवक की मौत
बताया जा रहा है कि देर रात को पांवटा साहिब रामपुर घाट सड़क पर देवी नगर शनिदेव मंदिर के पास एक तेज रफ्तार बाइक दीवार से टकरा गई। हादसे के समय बाइक पर दो युवक सवार थे। जिसमें से एक युवक की मौत हो गई। वहीं दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक की मौत से घर में दिवाली की सारी खुशियां मातम में बदल गई।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में दो पैराग्लाइडर्स ने गंवाई जा*न, ये बताया जा रहा कारण
दीवार से जा टकराई बाइक
बताया जा रहा है कि 28 वर्षीय श्याम सिंह पुत्र कर्पूनी साहनी तथा 29 वर्षीय जितेंद्र सिंह पुत्र उत्तर कमल साहनी निवासी समस्तीपुर बिहार एक एक निजी कंपनी में काम करत थे। दिवाली की रात को वह बाइक पर सवार होकर पांवटा साहिब से रामपुर घाट की तरफ जा रहे थे। जब यह लोग देवीनगर शनिदेव मंदिर के पास पहुंचे तो बाइक अनियंत्रित हो गई और दीवार से जा टकराई।
यह भी पढ़ें : पानी के टैंक में डूबी महिला, बेटे के सिर से पिता के बाद मां का भी उठा साया
एक युवक की मौत, दूसरा पीजीआई रेफर
इस हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे और दोनों घायलों को सिविल अस्पताल पांवटा साहिब पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने श्याम सिंह को मृत घोषित कर दिया। वहीं जितेंद्र सिंह को प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए पीजीआई रेफर कर दिया है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : साइकिल पर घर जा रहा था शख्स, रास्ते में ट्रक ने कुचला
पुलिस कर रही मामले की जांच
वहीं सूचना मिलते ही पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने आज शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनांे को सौंप दिया है। पुलिस हादसे के कारणों की भी जांच कर रही है। इस हादसे से एक परिवार ने अपना जवान बेटा खो दिया है। मामले की पुष्टि करते हुए एएसपी अदिति सिंह ने बताया कि पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।