#हादसा

July 5, 2024

ट्रक चालक ने कुचले दो बाइकों पर सवार तीन युवक, राहगीर भी नहीं बच पाया

शेयर करें:

नाहन। हिमाचल प्रदेश में लापरवाही के चलते सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ऐसा ही एक दर्दनाक सड़क हादसा हिमाचल के सिरमौर जिला में हुआ है। यहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने चार युवकों को बुरी तरह से कुचल दिया। एक बाइक सवार को तो ट्रक चालक घसीटते हुए दूर तक ले गया। इस हादसे में चारों युवक गंभीर रूप से घायल हुए हैं। यह हादसा सिरमौर जिला के कालाअंब त्रिलोकपुर सड़क पर हुआ है। यहां एक ट्रक ने दो बाइक सवारों और एक पैदल चल रहे युवक को बुरी तरह से अपनी चपेट में ले लिया। चारों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इस हादसे में एक बाइक सवार युवक की दोनों टांगे फ्रेक्चर हुई हैं।

सड़क हादसे में 4 लोग घायल हुए

बताया जा रहा है कि एक ट्रक ने कालाअंब त्रिलोकपुर सड़क पर 2 बाइकों को टक्कर मार दी। दोनों बाइकों पर तीन लोग सवार थे। वहीं सड़क पर पैदल चल रहा एक व्यक्ति भी ट्रक की चपेट में आकर घायल हुआ है। ये भी पढ़ें: नादौन में इनकम टैक्स की कार्रवाई दूसरे दिन भी जारी, खंगाले जा रहे दस्तावेज

ट्रक ने बाइक सवारों को कुचला

इस हादसे में घायल एक बाइक चालक का नाम अमित चौहान है। अमित अपनी बाइक पर त्रिलोकपुर से कालाअंब आ रहा था। जैसे ही वह डीआईसी ऑफिस के पास पहुंचा तो सामने से तेज़ रफ़्तार में आ रहे ट्रक ने उसकी बाइक सहित साथ चल रही एक और बाइक को टक्कर मार दी।

पैदल चल रहा युवक भी चपेट में आया

इस घटना के दौरान ट्रक के साथ घसीटते हुए बाइक सड़क से नीचे उतर गई और वहीं पैदल चल रहा व्यक्ति भी हादसे का शिकार हो गया। सभी घायलों को तुरंत ही रोड सेफ्टी क्लब के प्रधान सोमनाथ भाटिया ने अपनी गाड़ी में उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। इस दुर्घटना में बाइक सवार अमित चौहान की दोनों टांगे फ्रैक्चर हो गई हैं। ये भी पढ़ें: देहरा में कमलेश ने खेला “इमोशनल कार्ड”, बोली-ध्याण को खाली हाथ मत भेजना

पुलिस कर रही मामले की जांच

हादसे में घायल तीन अन्य युवकों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और आगामी जांच शुरू कर दी है। कालाअंब पुलिस ने बताया कि ट्रक चालाक के खिलाफ मामला दर्ज करके आगामी जांच शुरू कर दी गई है।

पेज पर जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख