#हादसा

July 20, 2024

हिमाचल: दो बाइकों में हो गई जोरदार टक्कर, एक घर का बुझ गया चिराग

शेयर करें:

सिरमौर। हिमाचल प्रदेश में आए दिन वाहन चालकों की लापरवाही से सड़क दुर्घटनाओं के मामले बढ़ते जा रहे हैं। ताज़ा मामला प्रदेश के जिला सिरमौर से सामने आया है। जहां लापरवाही के चलते दो बाइकों की जोरदार टक्कर हो गई। जिसपर सवार एक शख्स की मौत हो गई और दो अन्य जख्मी हो गए हैं।

46 वर्षीय शख्स की हुई मौत

मिली जानकारी के अनुसार बीती शाम शुक्रवार को जिला सिरमौर के तहत आते उपमंडल पांवटा साहिब के सतौन सड़क पर सिरमौरी ताल के पास आमने सामने से आ रही बाइकों की आपस में जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी किए एक शख्स की मौके पर ही मौत हो गई। जिसकी पहचान 46 वर्षीय धर्म सिंह के रूप में की गई है।

सिरमौरी ताल के पास हुआ हादसा

बतौर रिपोर्टर्स, एक बाइक पर सवार होकर धर्म सिंह सतौन से पांवटा साहिब की तरफ आ रहा था। इस दौरान सामने से एक बाइक पर दो लोग सवार होकर आ रहे थे। यह भी पढ़ें: हिमाचल: बेटी को बचाते फ्लैश फ्लड में बह गया पिता, 10 KM दूर मिली देह मगर सिरमौरी ताल के पास दोनों बाइक की आपस में जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें धर्म सिंह की मौत हो गई।

घायलों का पांवटा साहिब अस्पताल में चल रहा इलाज

मामले की पुष्टि करते हुए DSP पांवटा साहिब अदिति सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर गई। हादसे में घायल हुए दो लोग पिता पुत्र हैं। यह भी पढ़ें: हिमाचल में यहां फटा बादल, एक व्यक्ति की गई जा*न; पूरे गांव में फैली दहशत जिनमें एक का नाम निकेश उम्र 29 साल व उसके पिता 63 वर्षीय मदन सिंह है। दोनों का इलाज लिए पांवटा साहिब अस्पताल में चल रहा है।

पुलिस ने दर्ज किया मामला

बहरहाल पुलिस ने मामला दर्ज आगामी जांच शुरू कर दी है। साथ ही पुलिस ने अपनी मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम करवाकर अंतिम संस्कार के लिए उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख