नाहन। हिमाचल के सिरमौर जिला में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। यहां एक ईंटों से भरा ट्रक खाई में जा गिरा। देर रात को हुए इस सड़क हादसे की जानकारी आज गुरुवार दोपहर को लगी। जब तक लोग मौके पर पहुंचे तो चालक की मौत हो गई थी। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची और आगामी जांच शुरू की।
ईंटों से भरा ट्रक खाई में गिरा
यह हादसा जिला मुख्यालय नाहन से कुछ ही किलोमीटर दूर जुड्डा का जोहड़ के पास हुआ। बुधवार और गुरुवार की मध्य रात्री को ईंटों से भरा एक ट्रक हादसे का शिकार हो गया। आज दोपहर के समय किसी ने खाई में गिरे हुए ट्रक को देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: सामान छोड़ घर लौट रहा था ठाकुर, पर उससे पहले ही छिन गई जिंदगी
रात को हुए हादसे का दोपहर को चला पता
पुलिस के अनुसार दोपहर को सूचना मिली थी कि नेशनल हाइवे-07 कालाअंब-पांवटा साहिब पर जुड्डा का जोहड़ के पास ईंटों से लदा एक ट्रक गहरी खाई में जा गिरा हुआ है। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा एक व्यक्ति मृत पड़ा था।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : घर पर बिना बताए कहीं चली गई विधवा महिला, 10 दिन से ढूंढ रहे परिजन
माना जा रहा है कि रात को हुए इस हादसे का किसी को पता नहीं चलने से घायल हुए व्यक्ति ने रात भर वहीं पड़े रहने से दम तोड़ दिया। माना जा रहा है कि संबंधित क्षेत्र सुनसान और जंगली क्षेत्र होने के चलते हादसे की किसी को भनक नहीं लग पाई।
शिमला का रहने वाला था मृतक शख्स
इस हादसे में जान गंवाने वाले शख्स की पहचान 48 वर्षीय कासमदीन पुत्र उम्रदीन निवासी गांव कुमड़ा तहसील चौपाल जिला शिमला के रूप में हुई है। संबंधित ट्रक कहां से आ रहा था और कहां जा रहा था इसका अभी तक खुलासा नहीं हुआ है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए नाहन मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : परिजनों को बेहोश हालत में मिला शख्स, अस्पताल ले जाते समय तोड़ा दम
पुलिस कर रही मामले की जांच
हादसे की पुष्टि करते हुए एएसपी सिरमौर योगेश रोल्टा ने बताया कि पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया है। कल यानी शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। फिलहाल हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।