शिमला/सिरमौर। हिमाचल में सबसे कठिन यात्राओं मंे शामिल चूड़धार की यात्रा पर निकले एक श्रद्धालु की मौत की खबर सामने आई है। श्रद्धालु की मौत हार्ट अटैक से हुई बताई जा रही है। मृतक व्यक्ति शिमला के चौपाल में एक दुकान करता था और अपनी पत्नी के साथ वह चूड़धार की यात्रा पर निकला था। इसी बीच अचानक उसकी मौत हो गई।
हालांकि उसके साथियों ने उसे अचेत अवस्था में सिविल अस्पताल चौपाल पहुंचाया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक व्यक्ति की पहचान 44 वर्षीय राजेश कुमार पुत्र खराती लाल निवासी दौलतपुरए पठानकोट पंजाब के रूप में हुई है। व्यक्ति की मौत से उसके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
पत्नी के साथ यात्रा पर निकला था शख्स
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को चूड़धार की यात्रा पर जा रहे राजेश कुमार जब कालीबाग के पास पहुंचे तो अचानक से उनके सीने में जोर से दर्द होने लगा। यात्रा के दौरान राजेश के साथ उसकी पत्नी भी यात्रा पर जा रही थी।
यह भी पढ़ें : जंगल से आ रही थी सड़ने की बदबू: एक साथ लट.के मिले युवक-युवती, जांच शुरू
पत्नी ने इसकी सूचना तुरंत ही पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंच कर राजेश को सिविल अस्पताल पहुंचाया। जहां मौजूद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस की अपील, मेडिकल करवाने के बाद करें यात्रा
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सुशांत शर्मा ने बताया कि चूड़धार की यात्रा पर निकले शख्स की हार्ट अटैक से मौत हो गई है।
यह भी पढ़ें: कांग्रेस शासित राज्य में महंगा हुआ डीजल-पेट्रोलः सुक्खू सरकार पर सभी की निगाहें
उन्होंने लोगों से अपील की है कि यात्रा पर जाने से पहले अपनी मेडिकल जांच अवश्य करवा लें और अगर कोई व्यक्ति अस्वस्थ है तो वह यात्रा पर जाने से परहेज करे।
चूड़धार में स्थित हैं शिरगुल महादेव
बता दें कि हिमाचल के पहाड़ों पर कई देवी देवताओं के मंदिर है। इन मंदिरों तक पहुंचने के लिए श्रद्धालुओं को कठिन पैदल यात्राएं करनी पड़ती है। ऐसी ही एक हिमाचल की सबसे कठिन यात्राओं में शामिल चूड़धार की यात्रा है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल वालों ने पीट दिए पंजाबी NRI: बोले- कंगना पर हाथ कैसे उठाया था ?
हिमाचल के सिरमौर जिला में स्थित 11 हजार 965 फीट की ऊंचाई पर शिरगुल महादेव विराजमान हैं। यह सिरमौर और चौपाल के लोगों के अराध्य देव हैं। लेकिन यहां तक पहुंचने के लिए कठिन यात्रा करनी पड़ती है।
हिमाचल से जुड़ी एक और खबर को नीचे पढ़ें
श्रीखंड महादेव जा रहे 32 वर्षीय शख्स का फिसला पैर
कुल्लू जिले में श्रीखंड महादेव यात्रा पर निकले एक श्रद्धालुओं की पांव फिसल कर गिर जाने के चलते मौत हो गई। हफ्ते भर के भीतर सामने आया अपनी तरह का यह दूसरा मामला है। मृतक व्यक्ति हरियाणा के हिसार का रहने वाला था। यह व्यक्ति प्रशासन की पाबंदी के बाद भी श्रीखंड महादेव की यात्रा पर निकला था।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें