#हादसा

August 29, 2024

आसमान से गिरा कुछ ऐसा, घर में हुआ जोरदार धमाका, महिला स्वर्ग सिधारी

शेयर करें:

नाहन। हिमाचल में भारी बारिश ने अब तक कई लोगों को मौत की नींद सुला दिया है। कई लोगों को घरों से बेघर कर दिया है। हिमाचल में पिछले दो सालों से लगातार प्राकृतिक आपदा अपना रौद्र रूप दिखा रही है। इस बीच बारिश ही नहीं बल्कि आसमानी बिजली भी कई लोगों की जान ले चुकी है। ऐसा ही एक और हादसा आज गुरुवार सुबह के सामने पेश आया है।

आसमानी बिजली गिरने से कहां हुई महिला की मौत

हिमाचल के सिरमौर जिला में आसमानी बिजली गिरने से एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई है। महिला घर के अंदर ही मौजूद थी, और अपने आप को सुरक्षित समझ रही थी। लेकिन महिला को क्या पता था कि उसकी मौत घर के अंदर ही हो जाएगी। बताया जा रहा है कि जब महिला अपने घर की रसोई में मौजूद थी, तभी एक जोरदार धमाका हुआ। जिसने पूरे परिवार को सदमें में डाल दिया।

लस्सी बनाने की तैयारी कर रही थी महिला

दरअसल उपमंडल राजगढ़ की ग्राम पंचायत दीदग के सनियों गांव में 35 वर्षीय पदमा देवी पत्नी नरेंद्र कुमार आज गुरुवार सुबह अपने घर में लस्सी बनाने की तैयारी कर रही थी। जिसके लिए पदमा देवी लस्सी बनाने की मशीन निकालने लगी। इसी बीच आसमानी बिजली गिरी और जोरदार धमाका हुआ। इस धमाके की आवाज सुन कर घर में मौजूद पूरा परिवार सहम गया। यह भी पढ़ें: हिमाचल के 10 जिलों पर अगले 24 घंटे भारी, आंधी- बारिश के साथ गिरेगी बिजली

जोरदार धमाके से बेसुध हुई महिला

वहीं आसमानी बिजली गिरने से हुए धमाके से पदमा देवी बेसुध हो गई। परिजन पदमा को तुरंत ही गाड़ी में डाल कर नागरिक अस्पताल राजगढ़ ले गए। लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। अस्पताल में मौजूद चिकित्सकांे ने महिला को मृत घोषित कर दिया। महिला की मौत से पूरा परिवार सदमें में है। किसी ने यह सोचा भी नहीं था कि आसमानी बिजली उनके हंसते खेलते परिवार को उजाड़ कर रख देगी। यह भी पढ़ें: शिक्षा के गिरते स्तर पर मंत्री ने जताई चिंता- कैसे तीसरे से 18वें स्थान पर पहुंचा हिमाचल?

पीड़ित परिवार को दी फौरी राहत

महिला की मौत की खबर की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। वहीं परिजनों के बयान भी दर्ज कर लिए हैं। इस हादसे की पुष्टि करते हुए तहसीलदार उमेश शर्मा ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। वहीं प्रशासन की तरफ से पीड़ित परिवार को फौरी राहत के रूप में 25 हजार की राशि दी गई है। इसके अतिरिक्त राहत प्रकरण बनाने के बाद उचित सहायता प्रदान की जाएगी। यह भी पढ़ें: सुक्खू सरकार पर लगा शराब घोटाले का लांछन: डिटेल में जानें कैसे हुआ खेल

हिमाचल में अगले 24 घंटे होगी भारी बारिश

बता दें कि हिमाचल में मौसम विभाग ने आज भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की मानें तो अगले 24 घंटों में प्रदेश के 10 जिला में भारी बारिश के साथ आंधी और बिजली गिरने की संभावना है। ऐसे में विभाग ने लोगों से एहतियात बरतने की अपील की है। हिमाचल में बीते रोज बुधवार से प्रदेश भर में रूक रूक कर भारी बारिश हो रही है। यह भी पढ़ें: अघोषित आर्थिक आपातकाल : CM, मंत्री- CPS और चेयरमैन नहीं लेंगे दो महीने का वेतन-भत्ता

10 जिला में बिजली गिरने की है संभावना

मौसम विभाग ने प्रदेश के 10 जिला में अलर्ट जारी करते हुए बिजली गिरने की भी संभावना व्यक्त की है। ऐसे में लोगांे से अपील की है कि वह जरूरी होने पर ही घरों से बाहर निकलें। वहीं बिजली गरजने के समय पेड़ों के नीचे खड़ें ना हों। अन्यथा बड़ा होने की संभावना बनी रहती है।
आसमानी बिजली गिरने के दौरान अपनी सुरक्षा के लिए कुछ महत्वपूर्ण उपाय करना ज़रूरी है

क्या करें...

  • सुरक्षित आश्रय लें: यदि आप बाहर हैंए तो तुरंत किसी सुरक्षित जगह, जैसे पक्के मकान, गाड़ी आदि में जाएं।
  • खिड़कियां और दरवाज़े बंद करें: घर में रहने पर खिड़कियां, दरवाज़े और धातु के दरवाज़े बंद कर दें।
  • धातु की वस्तुओं से दूर रहें, बिजली के उपकरणों और धातु की वस्तुओं को न छुएं।
  • वाहनों का उपयोग करें: यदि आप कार में हैं, तो वाहन को बंद रखें और धातु के हिस्सों को न छुएं।
  • बिजली की लाइन और फोन लाइन से दूर रहें: वायर्ड फोन का इस्तेमाल न करें। यदि ज़रूरी हो तो मोबाइल या वायरलेस फोन का उपयोग करें।
  • पानी से दूर रहें: बिजली गिरने के दौरान स्नान या पानी का उपयोग न करें।
क्या ना करें....
  • खुले स्थान पर न रहें: पेड़ के नीचे, ऊंची इमारतों या धातु के खंभों के पास खड़े न हों।
  • पानी में न जाएं: तैराकी कर रहे हों तो तुरंत पानी से बाहर निकलें।
  • धातु की वस्तुओं का उपयोग न करें: छतरी, गाड़ी की छत, बाइक आदि धातु की वस्तुओं का इस्तेमाल न करें।
  • ऊंचे इलाकों में न रहें, पहाड़ों या ऊंचे स्थानों से बचें।
  • खुले मैदान में अकेले न रहें, यदि खुले में फंस जाएं, तो अपने शरीर को यथासंभव नीचे रखें; जमीन पर न लेटें, बल्कि बैठकर घुटनों को हाथों से पकड़ लें।
  • इन सुझावों का पालन करके आप बिजली गिरने के दौरान खुद को सुरक्षित रख सकते हैं।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख