#हादसा

January 13, 2025

हिमाचल: घर की छत से नीचे गिरा 9 साल का अथर्व, माता-पिता को छोड़ गया अकेला

खेलते हुए छत से गिरने से 9 वर्षीय बच्चे की मौत

शेयर करें:

Himachal sirmaur district 9 year old atharva roof fell down his house

सिरमौर। हिमाचल प्रदेश में आए दिन बच्चों के साथ हो रहे हादसों की कोई ना कोई खबर सामने आती रहती है। इन हादसों में कई बच्चे अपनी जान गवां देते हैं। बहुत बार ऐसे मामले भी सामने आते हैंए जिसमें खेल-खेल में बच्चे किसी बड़े हादसे का शिकार हो जाते हैं। ताजा मामला हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर के उपमंडल पावंटा साहिब से सामने आया है।

खेलते हुए छत से गिरा नीचे

यहां घर की छत पर खेलते हुए एक नौ साल का बच्चा हादसे का शिकार हो गया। इस हादसे में बच्चे की जान चली गई है। बच्चे की मौत के बाद उसके माता-पिता का रो-रो कर बुरा हाल है और परिवार में भी मातम छाया हुआ है।

इलाज के दौरान तोड़ा दम

मिली जानकारी के अनुसारए पांवटा साहिब के भूपपुर में अनिल कुमार का 9 साल का बेटा अधर्व प्रताप सिंह घर की छत पर खेल रहा था। इसी दौरान अचानक वह छत से नीचे गिर गया और बुरी तरह से घायल हो गया।

यह भी पढ़ें: हिमाचल: पत्नी की बेवफाई सहन नहीं कर पाया पति, प्रेमी की कर दी…

इसके बाद उसके चिल्लाने की आवाज सुनकर वहां परिजन पहुंचे और उसे तुरंत उपचार के लिए सिविल अस्पताल ले गए। जहां उसे प्राथमिक उपचार देने के बाद डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। इसके बाद अधर्व के परिजन अधर्व को देहारदून के एक निजी अस्पताल ले गएए जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

मामले की जांच में जुटी पुलिस

वहीं, हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले में आगामी कार्रवाई शुरू कर दी। मामले की पुष्टि करते हुए पांवटा साहिब के थाना प्रभारी अशोक चौहान ने बताया कि पुलिस ने बच्चे के शव को कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर लिया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल का भी दौरा किया है और मामले की आगामी जांच शुरू कर दी है। 

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख