नाहन। हिमाचल के सिरमौर जिला से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। यहां एक 13 साल के लड़के की नदी में डूबने से मौत हो गई है। यह हादसा सिरमौर जिला के कालाअंब थाना के तहत आते मीरपुर गांव में हुआ है। 13 साल के लड़के की मौत से पूरे गांव में मातम पसर गया है। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है।
पिता की आंखों के सामने नदी में डूब गया बेटा
यह हादसा इसलिए भी हृदय विदारक है, क्योंकि हादसे के समय लड़के का पिता वहीं पर मौजूद था, लेकिन वह दिव्यांग होने के चलते अपने डूबते बेटे को बचा नहीं सका। दरअसल मीरपुर गांव में दिव्यांग पिता केसर सिंह अपनी भैंसों को चराने के लिए रुण नदी के किनारे पर गया था। केसर सिंह एक टांग से अपंग है।
पिता के साथ भैंसे चराने गया था बेटा
जब केसर सिंह भैंसों को चराने के लिए घर से निकला तो उसका 13 साल का बेटा तनुज पाल भी उसके साथ चला गया। भैंसे चरते चरते वहीं पर मौजूद नदी में उतर गई। भैंसों को बाहर निकालने के लिए केसर सिंह का बेटा तनुज भी पानी में उतर गया। बताया जा रहा है कि तनुज का पैर फिसला और वह गहरे पानी में गिर गया। तनुज को तैरना नहीं आता था।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : घर पर बिना बताए कहीं चली गई विधवा महिला, 10 दिन से ढूंढ रहे परिजन
लोगों ने पानी से निकाल अस्पताल पहुंचाया तनुज
गहरे पानी में गिरने से तनुज नदी में डूब गया। बेटे को डूबता देख केसर सिंह ने शोर मचाया और आसपास के लोग एकत्रित हो गए। स्थानीय लोगों ने पानी में उतर कर तनुज को बाहर निकाला और उसे इलाज के लिए नाहन मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। जहां मौजूद चिकित्सकों ने तनुज को मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: सामान छोड़ घर लौट रहा था ठाकुर, पर उससे पहले ही छिन गई जिंदगी
पुलिस कर रही मामले की जांच
मामले की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची और शव का कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक योगेश रोल्टा ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : परिजनों को बेहोश हालत में मिला शख्स, अस्पताल ले जाते समय तोड़ा दम
प्रारंभिक जांच में यह हादसा एक दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना प्रतीत होती है और इसमें किसी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि नहीं पाई गई है। मौके से पानी के नमूने जांच के लिए लिए गए हैं और तनुज के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। इस घटना ने पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ा दी है, और परिवार के साथ स्थानीय लोग भी गहरे सदमे में हैं।