संगड़ाह (सिरमौर)। हिमाचल में एक तरफ प्राकृतिक आपदा और दूसरी तरफ सड़क हादसों का दौर जारी है। ऐसा ही एक दर्दनाक सड़क हादसा बीती रात को सिरमौर जिला में हुआ है। यहां एक शख्स की मौत हो गई है। यह हादसा सिरमौर जिला के उपमंडल संगड़ाह में हुआ है। हादसे में एक बोलेरो कैंपर गहरी खाई जा गिरी थी।
35 वर्षीय शख्स की सड़क हादसे में मौत
उपतहसील हरिपुरधार में हुए इस दर्दनाक सड़क हादसे में जान गंवाने वाले शख्स की पहचान 35 वर्षीय कमल ठाकुर पुत्र कुम्भीया राम गांव खड़ाह के रूप् में हुई है। बताया जा रहा है कि कुम्भीया राम कांग्रेस कार्यकर्ता है और पार्टी के लिए काम करते हैं।
यह भी पढ़ें: विक्रमादित्य के विभाग को हुआ 300 करोड़ का नुकसान: सरकार ने दिए 20 करोड़
मृतक व्यक्ति कमल ठाकुर हरिपुरधार में करियाना की दुकान चलाता था। देर रात को वह घर जा रहा था। इसी दौरान हरिपुरधार नाहन मार्ग पर करीब डेढ़ किलोमीटर दूर बोलेरो कैंपर अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी।
पुलिस ने कब्जे में लिया शव
इस हादसे के समय बोलेरो में कमल ठाकुर ही सवार था। जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: फैल रही पीलिया की बीमारी, जानिए क्या है लक्षण- कैसे करें बचाव
डीएसपी मुकेश कुमार डढवाल ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की जांच जारी है। एसडीएम सुनील कायथ ने बताया कि मृतक के परिजनों को फौरी राहत के तौर पर 10 हजार की राशि प्रदान की गई हैं।
हिमाचल से जुड़ी यह बड़ी खबर भी पढ़ें:
फैल रही पीलिया की बीमारी
मंडी जिला में पीलिया के मामले बढ़ते जा रहे हैं। पीलिया की बीमारी जानलेवा साबित होती जा रही है। जिले के जोगिंद्रनगर उपमंडल में अभी तक चार लोगों की पीलिया से मौत भी हो चुकी है। जबकि, 300 के करीब मरीज अभी अस्पतालों में अपना इलाज करवा रहे हैं।
जोगिंद्रनगर में पीलिया से 5000 आबादी क्षेत्र प्रभावित है। अब तक जोगिंद्रनगर में कुल 241 पीलिया संक्रमित मरीज सामने आ चुके हैं। जिनमें से 155 उपचार लेकर अस्पताल से जा चुके हैं, जबकि 19 मरीज…
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें