सिरमौर। हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां एक युवक की मौत पानी में डूबने से हो गई है। किशोर की इस दर्दनाक मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पडा है। लाडले बेटे का शव देख कर माता पिता बेसुध हालत में पहुंच गए हैं। मृतक युवक की पहचान 16 वर्षीय निशांत पुत्र धनवीर सिंह के रूप में हुई है। जो तहसील संगड़ाह के कोलवा गांव का रहने वाला था।
दोस्तों के साथ खड्ड पर नहाने गया था युवक
बताया जा रहा है कि निशांत रविवार दोपहर अपने कुछ साथियों के साथ पास की ही कोलवा खड्ड पर नहाने गया था। नहाते हुए पैर फिसलने के कारण निशांत खड्ड में गिर गया और डूबने लगा।
यह भी पढ़ें: सिर्फ हिमाचली ही चला पाएंगे होम स्टे, विक्रमादित्य सिंह ने बताई सरकार की तैयारी
युवक के साथ गए मित्रों ने इस बात की जानकारी तुरंत परिजनों को दी। मौके पर पहुंचे परिजनों ने बड़ी मुश्किलों से निशांत को पानी से बाहर निकला और पास के ही ददाहू अस्पताल ले गए।
अस्पताल पहुंचने से पहले ही हो गई थी मौत
बता दें कि रास्ते में ही युवक बेहोश हो गया था। अस्पताल पहुंचने के बाद डॉक्टरों ने निशांत को मृत घोषित कर दिया और इस घटना की सूचना पुलिस को दे दी। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
यह भी पढ़ें: दादा से लेकर पोते तक – सब हुए गिरफ्तार: ढेर सारा नशा और 24 लाख कैश बरामद
मामले कि छानबीन कर रही है पुलिस
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी संगड़ाह मुकेश डढवाल ने कहा कि मामला दर्ज करके पुलिस अपनी जांच में जुटी हुई है। साथ ही पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है। जल्द ही हादसे के कारणों का पता लगा लिया जाएगा।
हिमाचल से जुड़ी इस बड़ी खबर को भी पढ़ें
पिता को तैरना नहीं आता था : आंखों के सामने ही डूब गया 14 साल का बेटा
हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले से बेहद दर्दनाक मामला सामने आया है। यहां डैम में गिरने के कारण 14 वर्षीय एक युवक की मौत हो गई है। मृतक की पहचान प्रियांशु के रूप में हुई है – जोकि नाल्टू गांव, जिला शिमला का रहने वाला था। प्रियांशु अपने माता-पिता का कलौता सहारा था। घटना के वक्त प्रियांशु के पिता उसके साथ ही थे।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें