#हादसा

July 28, 2024

बोलेरो लेकर घर से निकला बागवान खाई जा गिरा, नहीं बच पाई जान

शेयर करें:

ठियोग (शिमला)। पहाड़ी राज्य हिमाचल में हर दिन सड़क हादसे हो रहे हैं। इन हादसों में कई लोगों की मौत हो रही है। ऐसा ही एक दर्दनाक सड़क हादसा हिमाचल की राजधानी शिमला के रामपुर में हुआ है। यहां ठियोग पुलिस थाना के तहत आते बासादार सड़क पर एक बोलेरो गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक व्यक्ति बागवान था।

शिमला के ठियोग में हुआ हादसा

मिली जानकारी अनुसार ठियोग में बासादार सड़क पर भुआ के पास एक बोलेरो खाई सड़क से लुढ़क कर करीब 50 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। यह भी पढ़ें: शाबाश हिमाचल पुलिस: परिजनों को सौंपा लापता बेटा, मानिसक रूप से है बीमार इस हादसे में दवेंद्र पुत्र लेफ्टिनेंट मस्तराम गांव श्रीगुली डाकखाना देहा तहसील ठियोग की मौके पर ही मौत हो गई। देवेंद्र भुआ से ठियोग की तरफ जा रहा था। इसी बीच उसने गाड़ी पर से नियंत्रण खो दिया और अनियंत्रित गाड़ी गहरी खाई में जा गिरी।

पुलिस ने शव कब्जे में लेकर शुरू की जांच

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेने के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू र दी है। यह भी पढ़ें: परिजनों को कमरे में लट*का मिला मुकेश, निजी कंपनी में करता था काम डीएसपी ठियोग सिद्धार्थ शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि सिविल अस्पताल ठियोग में पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस हादसे के कारणों की जांच में जुटी है।

हिमाचल से जुड़ी इन दो खबरों को भी पढ़ें

स्कूटी पर मायके जा रही थी महिला शिक्षिका, बस की टक्कर से स्वर्ग सिधारी

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिला में एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। यहां एक बस की टक्कर से स्कूटी सवार महिला की मौत हो गई है। महिला एक शिक्षिका थी और चंबा जिला के एक सरकारी स्कूल में कार्यरत थी। यह हादसा कांगड़ा जिला के ज्वाली-जसूर मार्ग पर हरनोटा फाटक के पास हुआ है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

सड़क धंसने से खाई में ट्रक समेत गिरा चालकए दूसरी गाड़ी को दे रहा था साइड

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला से एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। यहां सुन्नी इलाके में एक ट्रक सड़क हादसे का शिकार हो गया है। हादसे में ट्रक चालाक की मौके पर ही मौत हो गई है। मृतक की पहचान नरेंद्र सिंह के रूप में हुई है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख