#हादसा

August 10, 2024

85 Km दूर मिल रहे लापता लोग: ला.शें उगल रहा सुन्नी डैम

शेयर करें:

शिमला। रामपुर के समेज गांव का नामोनिशान मिटने के बाद आज दसवें दिन भी अपनों की तलाश जारी है। लगातार हो रही बारिश के कारण कई लापता लोग नदी में बह चुके हैं, जिनका कुछ पता नहीं चल पाया है। इस कारण से सर्च ऑपरेशन के दायरे को भी बढ़ा दिया गया था। इस सब के बीच लापता लोगों की तलाश में जुटी रेस्क्यू टीम को घटनास्थल से 85 किलोमीटर की दूरी पर लोगों के शव मिल रहे हैं।

सुन्नी डैम उगल रहा लाशें

सतलुज नदी पर बने शिमला से सटे क्षेत्र सुन्नी के पास बने डैम में लगातार शव मिलने की खबरें सामने आ रहीं हैं। सतलुज नदी पर बने इस डैम और आसपास के इलाकों से अब तक 10 शवों की बरामदगी हो चुकी है। वहीं, इस डैम से भी शव निकलने का सिलसिला जारी है। यह भी पढ़ें: सरकार के CPS ने मंत्री को घेरा: दोनों में पहले भी हो चुका है मतभेद, जानें पूरा मामला

क्षत-विक्षत स्थिति में मिल रही लाशें

समेज गांव से लगभग 100 किलोमीटर की दूरी पर मिल रहे शवों की पहचान करना भी मुश्किल हो रहा है। लापता लोगों की मिल रहीं लाशें क्षत-विक्षत स्थिति में हैं। ऐसे में परिवारजनों और रिश्तेदार भी अपनों को नहीं पहचान पा रहे। यह भी पढ़ें: PTI टीचर की काली करतूत, स्कूल में बच्चियों के साथ करता था गंदी हरकतें

ADM शिमला की अगुवाई में चल रहा सर्च ऑपरेशन

समेज में हुई त्रासदी के बाद शिमला जिला के ADM की अगुवाई में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। सर्च ऑपरेशन का दायरा बढ़ने के साथ-साथ शवों के मिलने का सिलसिला भी तेजी से शुरू हो गया है। बीते शुक्रवार को ही सुन्नी डैम के साथ लगते क्षेत्र दोघरी से 4 शव बरामद किए गए थे। वहीं, शवों के मिलने के कारण इसी क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन को बड़े स्तर पर आगे बढाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: युवक के साथ मिलने आई थी युवती, सामने ही लगा दी नहर में छलांग

नदी के तेज बहाव ने बढ़ाई दिक्कतें

जानकारी के लिए बताते चलें कि रामपुर क्षेत्र से गुजरने वाली सतलुज नदी का मलबा सुन्नी डैम में आकर रूकता है। ऐसे में ये संभावनाएं जताई जा रही हैं कि अन्य लापता लोगों का सुराग भी इसी डैम के आसपास मिल सकता है। यह भी पढ़ें: अगले 6 दिन हिमाचल के लिए भारी, आंधी-तूफान और बारिश की चेतावनी जारी अभी तक इस डैम से 10 शवों की प्राप्ति हो चुकी है। बताया जा रहा है कि इस डैम में समेज में लापता और बागीपुल में बहे लोगों की लाशें मिल रही हैं। वहीं, सतलुज नदी का बहाव रेस्क्यू टीम के लिए दिक्कतें खड़ी कर रहा है। हालांकि, टीम 3 बार नदी के अंदर तक जाने में सफल हो पा रही है, जिसके कारण लापता लोगों के शव मिल रहे हैं।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख