#हादसा

June 18, 2024

हिमाचल: जंगल की आ.ग ने कई घर किए राख, अपना आशियाना बचाते महिला झुलसी

शेयर करें:

शिमला। हिमाचल में जंगलांे की आग ने अब तक करोड़ों की वन संपदा को राख बना दिया है। वहीं इस जंगल की आग से कई लोगों के आशियाने भी जल गए हैं। इसी तरह की एक घटना हिमाचल की राजधानी शिमला से सामने आई है। यहां शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के तहत करयानी पंचायत के चार लोगों के घर जंगल की आग ने राख कर दिए हैं। वहीं एक महिला भी इस आग में बुरी तरह से झुलस गई है।

चार लोगों के घर हुए राख

गनीमत रही कि इस जंगल की आग से किसी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ है। यह आग करयाली पंचायत के नराड गांव में तेज रामए मोहन लाल, देवला पंचायत के गढ़ की धार के किशन लाल के घर में लगी और देखते ही देखते सभी घर जलकर राख हो गए। इसी तरह से निकाराम का मकान भी आग की चपेट में आ गया था, लेकिन वहां लगी आग को समय रहते बुझा लिया गया। जिससे घर आंशिक रूप से ही जला है।

200 से अधिक फलदार पौधे हुए तबाह

बताया जा रहा है कि जंगल की इस आग ने कई घरों को ही नहीं जलाया, बल्कि लोगों के बगीचे भी तबाह कर दिए हैं। इस आग से अनार, नींबू, आडू, एप्रिकॉट, नाशपाती के करीब 200 से अधिक पौधे भी जलकर राख हो गए हैं। यह भी पढ़ें: हिमाचल: मां की आंखों के सामने पिकअप ने कुचल दिया तीन साल का बेटा

अपने घर को बचाते महिला झुलसी

इसी गांव की महिला नीलम देवी अपने घर को जंगल की आग से बचाने के चक्कर में झुलस गई है। इस घटना का पता चलते ही पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह प्रभावितों से मिलने पहुंचे। विक्रमादित्य सिंह ने प्रभावितों से उनका हाल जाना और प्रशासन से पीड़ितों को हर संभव सहायता देने के निर्देश दिए। यह भी पढ़ें : इसी महीने लगी थी पहली जॉब: अचानक से दुनिया छोड़ गया 24 साल का दिव्यांश

पीडब्ल्यूडी मंत्री लोगों से की ये अपील

पीडब्ल्यूडी मंत्री ने जिला प्रशासन को जंगली आग से जले मकानों का जल्द आकलन करने और बागवानी विभाग के अधिकारियों को आग में जलकर राख हुए फलदार पौधों के स्थान पर नए पौधे उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए हैं। विक्रमादित्य सिंह ने लोगों से अपील की है कि वह जंगलों में आग ना लगाएं और जंगल में लगी आग को बुझाने में वन विभाग और प्रशासन का साथ दें। यह भी पढ़ें: हिमाचल पुलिस के जवान को कैंटर ने कुचला, छह वाहनों को पहुचाया नुकसान

प्रशासन ने दी फौरी राहत

प्रशासन की ओर से एसडीएम शिमला ग्रामीण कविता ठाकुर ने पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त मकान के मालिक मोहन लालए किशन लाल को 10-10 हजार, तेज राम को 5 हजार और आग बुझाने के दौरान झुलसी महिला नीलम देवी को 5 हजार रुपए की फौरी राहत जारी की है।

पेज पर वापस जाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख