शिमला। हिमाचल की राजधानी शिमला में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। हादसा इतना भयानक था कि कार के खाई में गिरने से उसके परखच्चे उड़ गए। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच कर दोनों शवों को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है।
कहां हुआ हादसा
यह हादसा राजधानी शिमला के रोहड़ू के चिढ़गांव के तहत आते बढियारा गांव में झलवाड़ी रोड़ पर आज शुक्रवार दोपहर बाद हुआ है। हादसे में एक बेकाबू कार गहरी खाई में जा गिरी है। हादसे के समय कार में दो लोग सवार थे। जिनकी मौके पर ही मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि कार के खाई में गिरने से उसके परखच्चे उड़ गए। कार बुरी तरह से पिचक गई थी।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में आज बदलेगा मौसम का मिजाज, जानें कब और कहां होगी बारिश-बर्फबारी
कैसे चला हादसे का पता
हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और हादसे की जानकारी पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लिया और आगामी जांच शुरू की। मृतकों की पहचान 52 वर्षीय मान सिंह ठाकुर व 33 वर्षीय हेम सिंह के रूप में हुई है। दोनों ही झलवाड़ी तहसील रोहड़ू शिमला के रहने वाले थे।
यह भी पढ़ें : इन निजी वाहन चालकों को राहत, नहीं देना पड़ेगा टोल टैक्स; जानें क्या है मोदी योजना
कहां जा रहे थे गाड़ी में सवार लोग
बताया जा रहा है कि कार सवार जांगला के बढ़ीयारा जालवाड़ी सड़क पर जांगला की तरफ आ रही थी। इसी दौरान शायद चालक ने गाड़ी पर से नियंत्रण खो दिया और अनियंत्रित गाड़ी गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में एक व्यक्ति की मौक पर ही मौत हो गई थी, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हुआ था। घायल को जब उपचार के लिए अस्पताल ले जा रहे थे, तभी उसने भी रास्ते में दम तोड़ दिया।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: परिवार ने खो दिया कमाऊ बेटा, ट्रक चलाकर पालता था परिवार
पुलिस कर रही मामले की जांच
पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। वहीं हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। दो लोगों की मौत से उनके परिवार में भी मातम पसर गया है। बता दें कि हिमाचल की सर्पीली सड़कों पर आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं।
यह भी पढ़ें : रात को घर फोन कर सोया था रमेश, सुबह परिवार को मिली बुरी खबर
पुलिस और प्रशासन लोगों से बार बार सड़कों पर सावधानी से वाहन चलाने की अपील करता है। पुलिस वाहन चालकों के लिए जागरूकता अभियान भी चलाता है, बावजूद इसके सड़क हादसे रूकने का नाम नहीं ले रहे हैं।