#हादसा

January 11, 2025

हिमाचल: 19 साल का था युवक, बाइक की तेज रफ्तार ने मां-बाप से छिना लाडला बेटा

"रोहड़ू में बाइक-कार की टक्कर, 19 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत"

शेयर करें:

car and bike accident

शिमला। हिमाचल में दोपहिया वाहन चालकांे की लापरवाही आए दिन लोगों पर भारी पड़ रही है। यह दोपहिया वाहन चालक सड़कों पर तेज रफ्तार में दौड़ते हैं। वहीं हेल्मेट ना पहनना अपनी शान समझते हैं। ऐसे में जब कभी सड़क हादसा होता है, तो इन युवाओं की जान तक चली जाती है। ऐसा ही एक मामला हिमाचल के शिमला जिला के रोहड़ू से सामने आया है। इस सड़क हादसे में एक 19 साल के युवक की मौत हो गई है।

रोहड़ू में कार बाइक की टक्कर में युवक की मौत

मिली जानकारी के अनुसार उपमंडल रोहड़ू के तहत आते पटसारी के पास एक बाइक और कार के बीच जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में बाइक पर पीछे बैठे 19 साल के युवक की दर्दनाक मौत हो गई है। युवक की मौत से उसके माता पिता को गहरा सदमा लगा है। युवक अभी पढ़ाई कर रहा था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की आगामी जांच शुरू कर दी है।

बाइक पर पीछे बैठा था 19 साल का युवक

इस हादसे में जान गंवाने वाले शख्स की पहचान मनोज पुत्र किशन चंद निवासी गांव लोरकोटी के रूप में हुई है। यह हादसा बाइक चालक की लापरवाही से हुआ है, जिसमें वह खुद बाल बाल बच गया है। वहीं उसके पीछे बैठे 19 साल के मनोज की दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा बीते रोज देर शाम को हुआ, जब बाइक पर सवार होकर दोनों युवक रोहड़ू से हाटकोटी की तरफ जा रहे थे।

बाइक चालक की लापरवाही से हुआ हादसा

बताया जा रहा है कि रवि पुत्र कलम निवासी गांव परसा बाइक चला रहा था। बाइक की स्पीड भी अधिक थी। तेज रफ्तार होने के चलते बाइक सवार संभल नहीं पाया और उसकी कार से जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में दोनों बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तुरंत ही इलाज के लिए रोहड़ू अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें आईजीएमसी रेफर कर दिया। लेकिन आईजीएमसी ले जाते समय मनोज की रास्ते में ही मौत हो गई।

पुलिस कर रही मामले की जांच

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। रोहड़ू पुलिस थाना में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। वहीं आज शुक्रवार को शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। वहीं बेटे की मौत से उसके माता पिता को गहरा सदमा लगा है।

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख