#हादसा

June 3, 2024

हिमाचल: दहकते जंगल में फंसे मां-बेटा, आंखों के सामने छिन गया जिगर का टुकड़ा

शेयर करें:

शिमला। हिमाचल में जंगलों की आग अब लोगों की जान की दुश्मन बनने लगी है। ऐसा ही एक दिल को दहला देने वाला मामला हिमाचल की राजधानी शिमला से सामने आया है। यहां रामपुर क्षेत्र में जंगल की आग ने एक मां की आंखों के सामने उसके बेटे को जला दिया। इस हादसे में एक किशोर की झुलसने की मौत हो गई।

रामपुर में जंगल की आग में मां के सामने बेटा जला

मिली जानकारी के अनुसार रामपुर बुशहर के तकलेच क्षेत्र में बीते रोज रविववार शाम को जंगल की आग में एक बच्चे की झुलसने से मौत हो गई है। यह भी पढ़ें : ब्यास में बह गईं ननद-भाभी, परिवार के साथ आई थी हिमाचल घूमने बताया जा रहा है कि बीते रोज अचानक से तकलेच में छलावट गांव के पास के जंगल में आग लग गई। इस आग ने थोड़ी ही देर में पूरे जंगल को अपनी चपेट में ले लिया। इसी बीच वहां से गुजर रहे मां बेटा भी इस आग में घिर गए।

जंगल की आग में घिर गए मां बेटा

मां ने जंगल की आग से बेटे को बचाने का प्रयास किया, लेकिन फिर भी बच्चा इस आग में बुरी तरह से झुलस गया। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और दो मां बेटे को जंगल की आग से बाहर निकाला। यह भी पढ़ें: हिमाचल: बाइक सवार को कुचलते हुए निकल गया वैन चालक, गई जान मां बेटा नेपाली मूल के बताए जा रहे हैं। ग्रामीणों ने मां बेटे को तुरंत ही खनेरी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें आईजीएमसी शिमला रेफर कर दिया।

आईजीएमसी पहुंचने से पहले बेटे की मौत

घायलों को जब आईजीएमसी ले जाया जा रहा था, तभी रास्ते में 13 साल के बच्चे की मौत हो गई। आईजीएमसी पहुंचने पर चिकित्सकों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया, जबकि उसकी मां की गंभीर हालत को देखते हुए उसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया है। यह भी पढ़ें: बाथरूम में गिरा 10वीं का छात्र, मां-बाप का था इकलौता सहारा

मजदूरी कर गुजारा करता था परिवार

मृतक बच्चे का नाम लक्ष्मण उम्र 13 साल बताई जा रही है। नेपाली मूल का यह परिवार रामपुर में मजदूरी कर अपना गुजारा करता था। बेटे की मृत्यु के बाद परिवार में दुख का मातम छा गया है। यह भी पढ़ें: खड्ड में नहाने गया था घर का जवान बेटा, उसी में डूब गया- पसरा मातम वहीं, एसएचओ रामपुर जयदेव सिंह ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। बता दें हिमाचल में गर्मियों का मौसम शुरू होते ही बनों आग की घटनाएं बढ़ जाती हैं। इस साल प्रदेश में आग की घटनाएं पिछले साल के मुकाबले काफी ज्यादा सामने आ रही हैं।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख