चौपाल (शिमला)। हिमाचल प्रदेश में आए दिन कई तरह के हादसे हो रहे हैं। इन हादसों में कई लोगों की जान जा रही है। ऐसा ही एक हादसा हिमाचल की राजधानी शिमला के नेरवा में हुआ है। यहां एक मां बाप को उस समय गहरा सदमा लग गया, जब उनके तीन साल के मासूम की दर्दनाक मौत हो गई। बच्चे की मौत से ना सिर्फ उसके परिजन बल्कि पूरे गांव में मातम पसर गया।
तीन साल के बच्चे की मौत
यह हादसा शिमला जिला के तहत पड़ती तहसील नेरवा में हुआ है। यहां धनत पंचायत के शीहरी गांव में तीन साल के बच्चे की ढांक से गिरकर मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि बच्चे की मां घास काटने के लिए गई थी, और वह अपने तीन साल के बेटे को भी साथ ले गई थी। वहीं पर एक हादसे में बच्चे की मौत हो गई। बेटे की मौत से मां को गहरा सदमा लगा है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: खाई में जा गिरा टिप्पर, एक शख्स स्वर्ग सिधारा; दो पहुंचे अस्पताल
मां के साथ गया था बच्चा
मृतक बच्चे की पहचान तीन वर्षीय सूरज पुत्र हरिराम गांव शीहरी पंचायत धनत के रूप में हुई है। सूरज की मां घास काटने के लिए अपनी घासनी में गई थी। इस दौरान उसने अपने बेटे को एक साफ और सीधी जगह पर बैठा दिया और वहीं पास में खुद घास काटने लग पड़ी। इसी बीच बच्चा उठकर पहाड़ी की तरफ चला गया और वहां पर उसका पैर फिसल गया।
यह भी पढ़ें : करवाचौथ की तैयारियों में जुटे थे पति-पत्नी, कार ने मार दी टक्कर, देखें वीडियो
खाई में गिरने से बच्चे की मौत
मां को जैसे ही बेटे के खाई में गिरने का पता चला तो उसने तुरंत ही शौर मचाया और खुद खाई में जा पहुंची। घायल बच्चे को खाई से निकाल कर सिविल अस्पताल नेरवा पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: कुर्सी मिलते ही पंचायत प्रधान भरने लगा अपनी जेब, गिरी गाज; जानें
जिला प्रशासन ने दी फौरी राहत
वहीं जिला प्रशासन की तरफ से तहसीलदार नेरवा विनोद कुमार ने बताया कि हादसे में बच्चे की मौत हो गई है। मृतक बच्चे के परिजनों को 10 हजार की फौरी राहत प्रदान की गई है।