शिमला। हिमाचल प्रदेश के शिमला जिला से एक दर्दनाक मामला सामने आया है। यहां एक एनसीसी के छात्र कि पानी में डूबने से मौत हो गई है। मृतक अपने माता-पिता कि इकलौती संतान था। मृतक छात्र की पहचान 20 वर्षीय कुश ठाकुर के रूप में हुई है, जो कि अर्की के तहत आने वाले हरथू गांव का रहने वाला था। छात्र की मौत से उसके माता पिता को गहरा सदमा लगा है।
एनसीसी कैंप में हिस्सा लेने गया था छात्र
बताया जा रहा है कि कुश कोटशेरा कॉलेज में बीए फाइनल इयर का छात्र था। वह सीनियर सेकेंडरी स्कूल सुन्नी में 15 जुलाई से चल रहे एनसीसी कैंप में भाग लेने गया था।
यह भी पढ़ें: पत्नी ने बनवा दी शहीद पति की प्रतिमा: घर पर पड़ी हुई है, नहीं मिल रही परमिशन
इस कैंप में कुश के साथ कोटशेरा कालेज के अन्य छात्र और शारीरिक शिक्षक भी मौजूद थे। 24 जुलाई को कैंप खत्म करके कुश और उसके साथी अपने शिक्षक के साथ घर के लिए रवाना हो गए।
पहले सर में चोट लगी फिर पानी में डूबा था कुश
इसी बीच रास्ते में बच्चों ने शिक्षक से खड्ड में नहाने की जिद की, तो वे सब सुन्नी के चाबा की नौटीखड्ड में नहाने चले गए। इस दौरान खड्ड के समीप पहुंचे कुश का पैर फिसला और वह पानी में जा गिरा, खड्ड में गिरते ही कुश का सिर पत्थर से टकरा गया, जिसके कारण उसे चोट लगी और वह पानी में डूब गया।
कुश को ले गए अस्पताल लेकिन...
वहां मौजूद शिक्षक व बच्चों ने कुश को खड्ड से बाहर निकला और आनन.फानन में सुन्नी अस्पताल ले गए, मगर बहुत देर हो चुकी थी। अस्पताल में डॉक्टरों ने कुश को मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें: करगिल जंग के गुमनाम हीरो, पहली सैलरी लेने से पहले शहीद हो गए थे सौरभ कालिया
हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने घटना स्थल पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों का बयान कलमबद्ध कर मामला दर्ज कर लिया है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चल सकेगा मौत का कारण
पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। हालांकि कुश की मौत खड्ड में डूबने या चोट लगने से हुई है। यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा। आज पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।