कुमारसैन (शिमला)। हिमाचल की सर्पीली सड़कों पर आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं। ऐसा ही एक दर्दनाक सड़क हादसा पहाड़ों की रानी शिमला में हुआ है। यहां एक कार के दुर्घनाग्रस्त हो ने से एक युवक की मौत हो गई है। वहीं चार अन्य युवक घायल हो गए हैं। सभी युवक मुस्लिम समुदाय से संबंध रखते हैं और एक दिन पहले ही इन लोगांे ने ईद का त्यौहार खुशी खुशी मनाया था। लेकिन इस त्यौहार के एक दिन बाद ही यह लोग हादसे का शिकार हो गए। यह हादसा शिमला जिला के पुलिस थाना कुमारसैन के तहत सामने आया है।
हरियाणा से हिमाचल घूमने आए थे युवक
कार में सवार सभी युवक हरियाणा के रहने वाले थे और हिमाचल घूमने आए थे। इसी बीच वह हादसे का शिकार हो गए। मृतक युवक की पहचान 32 वर्षीय सवीर खान पुत्र पुत्र उमर मोहम्मद निवासी पलवल हरियाणा के रूप् में हुई है।
वहीं 22 वर्षीय साकिल खान, 22 वर्षीय अखिल खान, 20 वर्षीय शौकीन पुत्र हुकमुदीन और 27 वर्षीय इरफान खान पुत्र उमर मोहम्मद निवासी गांव पलवल हरियाणा घायल हुए हैं।
एक सड़क से लुढ़क नीचे दूसरी सड़क पर पहुंची कार
पुलिस के अनुसार यह लोग दिल्ली नंबर की कार में सवार होकर ओडी से नारकंडा की तरफ जा रहे थे। इसी बीच जब नारकंडा के निकट कैंची मोड पर पहुंचे तो कार अनियंत्रित होकर सड़क से लुढ़क कर नीचे दूसरी सड़क पर जा गिरी। इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं चार अन्य गंभीर रूप् से घायल हो गए।
पुलिस कर रही मामले की जांच
हादसे के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को मामले की जानकारी दी। घायलों को तुरंत ही नारकंडा अस्पताल में ले जाया गया। जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें शिमला रेफर कर दिया है। वही ंपुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल एक और युवक नदी में डूबा: 21 साल थी ITI के छात्र की उम्र
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी रामपुर नरेश शर्मा ने बताया कि गुरुवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।