#हादसा

December 22, 2024

हिमाचल: सड़क से लुढ़की कार, नहीं बच पाया अंदर बैठा शख्स; पसरा मातम

शेयर करें:

शिमला। हिमाचल में तेज रफ्तार लोगों की जान पर भारी पड़ रही है। आए दिन प्रदेश में तेज रफ्तार और लापरवाही से सड़क हादसे हो रहे हैं। इन हादसों में कई लोगों की मौत हो रही है तो कई लोग घायल हो रहे हैं। ऐसा ही एक हादसा हिमाचल की राजधानी शिमला में हुआ है। यहां एक तेज रफ्तार कार सड़क से लुढ़क गई। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है।

शिमला के जुब्बल में हुआ हादसा

मिली जानकारी के अनुसार शिमला जिला के जुब्बल में एक कार के खाई में गिरने से उसमें सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई है। हालांकि अभी यह खुलासा नहीं हुआ है कि कार कैसे खाई में गिरी, लेकिन कार चला रहा शख्स इस हादसे में अपनी जान गंवा बैठा है। व्यक्ति की मौत से उसके परिवार सहित पूरे गांव में मातम पसर गया है। यह भी पढ़ें : हिमाचल : कब्रिस्तान में हो रही थी नशे की डील- सलाखों के पीछे पहुंचे 3 युवक

शख्स ने बताई सच्चाई

पुलिस को दिए बयान में दोची निवासी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि शनिवार रात करीब 9 बजे जब वह अपने कमरे की तरफ जा रहा था, तभी उसे एक जोदार आवाज सुनाई दी। जब उसने मौके पर जाकर देखा तो एक हिमाचल नंबर (एचपी 10 बी 4141) की कार सड़क से नीचे गिरी हुई थी। जब उसने और पास जाकर देखा तो अंदर एक व्यक्ति बेसुध हालत में दिखा। यह भी पढ़ें : हिमाचल में कल से बदलने जा रहा मौसम- 27 से होगी बारिश-बर्फबारी

अस्पताल पहुंचने से पहले गई जान

उसने हादसे की जानकारी अन्य लोगों को दी और लोगों की मदद से घायल को गाड़ी से निकाल कर इलाज के लिए जुब्बल अस्पताल ले गए, लेकिन अस्पताल में मौजूद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक व्यक्ति की पहचान लाहौरी सिंह निवासी बधाल तहसील जुब्बल जिला शिमला के रूप में हुई है। वहीं हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची। यह भी पढ़ें : हिमाचल: कुंए में मिली छह दिन से लापता महिला की देह, पति रहता था अलग

पुलिस कर रही जांच

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने आज रविवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है और आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस यह भी जानने का प्रयास कर रही है कि आखिर कार बीच सड़क कैसे पलट गई। पुलिस की आगामी जांच जारी है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख