शिमला। हिमाचल में वाहन चालकों की तेज रफ्तार सड़क पर पैदल चलने वालों के लिए मुश्किलें पैदा कर रही है। राजधानी शिमला में भी कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है। यहां एक तेज रफ्तार कार चालक ने सड़क पार कर रही युवती को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे युवती बुरी तरह से घायल हो गई। बड़ी बात यह है कि युवती को अस्पताल ले जाने के बजाय कार चालक कार के साथ मौके से फरार हो गया।
21 साल की युवती को कार चालक ने मारी टक्कर
पुलिस को सौंपी शिकायत में 21 वर्षीय अदिति शर्मा पुत्री सत्य प्रकाश निवासी गांव घैणा नगाली तहसील कंडाघाट जिला सोलन ने बताया कि वह शिमला के मालरोड से रात करीब आठ बजे अपने दोस्तों के साथ विंटर फील्ड शिमला के पास पहुंची। जब वह सड़क पार करने लगी तो एक तेज रफ्तार कार वहां आई और उसने अदिति को जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर मारने के बाद मौके से फरार हुआ कार चालक
इस टक्कर से अदिति सड़क पर गिर पड़ी और गंभीर रूप् से घायल हो गई। युवती को टक्कर मारने के बाद चालक कार समेत मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने घायल युवती को अस्पताल पहुंचाया। युवती की शिकायत पर सदर थाना शिमला ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। युवती का मेडिकल करवाया गया है। वहीं कार चालक की तलाश के लिए क्षेत्र में लगे सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है।
हिमाचल से जुड़ी इन दो खबरों को भी पढ़ें
चार बहनों के इकलौते भाई की चाकू मार कर दी हत्या 24 साल थी उम्र
हिमाचल प्रदेश के चंबा जिला में एक युवक की चाकू मार कर हत्या करने का मामला सामने आया है। मृतक युवक की उम्र अभी मात्र 24 साल थी और वह चार बहनों का इकलौता भाई था। बड़ी बात यह है कि युवक के पिता का एक साल पहले निधन हो गया था। ऐसे में मां और चारांे बहनों की जिम्मेदारी अब इसी युवक पर थी। लेकिन नूरपुर के दयोली में दंगल देखने गए युवक की बड़ी ही बेरहमी से हत्या कर दी गई।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें..
हिमाचल में नाबालिग को प्यार के झांसे में लेकर युवक ने कर दिया दुष्कर्म
हिमाचल के मंडी जिला में एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। युवक ने नाबालिग से पहले दोस्ती की और फिर उससे शादी का झांसा दिया। नाबालिग लड़की युवक के झांसे में आ गई, जिसका युवक ने फायदा उठाया और उसके साथ दुष्कर्म किया। दुष्कर्म करने के युवक शादी से मुकर गया है। जिसके चलते मामला पुलिस के पास पहुंच गया है। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें