#हादसा

December 7, 2024

हिमाचल : बारात से लौट रही थी स्कॉर्पियो कार, खाई में गिरी और..

शेयर करें:

सिरमौर। हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर के तहत आते उपमंडल शिलाई के कफोटा के पास बीते कल शुक्रवार की रात NH-707 पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। इस सड़क हादसे में एक युवक की मौत व दो लोग बुरी तरह घायल हुए हैं। प्रदेश में दिन प्रतिदिन सड़क हादसे बढ़ते हुए रिपोर्ट किए जा रहे हैं।

देर रात 11 बजे हुआ हादसा

यह भी पढ़ें : कार में छिपा रखी थी नशे की खेप- पुलिस ने ऐसे गिरफ्तार किए 3 चिट्टा तस्कर जानकारी के अनुसार, हादसे का शिकार हुए लोग बीती रात करीब 11 बजे माशू चियोग में एक बारात से लौट रहे थे। मगर बीच रास्ते में उनकी स्कॉर्पियो गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। स्थानीय लोगों ने जैसे ही गाड़ी खाई में गिरने की आवाज सुनी तो तुरंत मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू कर दिया।

तीन लोग थे सवार

यह भी पढ़ें : एसपी इल्मा अफरोज की बढ़ी मुश्किलें! सुक्खू सरकार ने मांगी जांच रिपोर्ट हादसे में तीन लोग सवार थे सवार थे। जिन्हें घायल अवस्था में इलाज के लिए नाहन मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। इलाज के दौरान वहां एक युवक की मौत हो गई। एक घायल युवक की गंभीर हालत देखते हुए उसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया जबकि दूसरे घायल का इलाज नाहन में ही चल रहा है।

इलाज के दौरान एक की हुई मौत

यह भी पढ़ें : कमरे में बैठी थी अंशिका, भाई ने दरवाजा खोल देखा तो.. हादसे में मृत युवक की पहचान मोहन नेगी उम्र 29 साल के रूप में की गई है। जो कि सिरमौर जिला के शिलाई का रहने वाला था। मौके पर पहुंची पुलिस ने नाहन अस्पताल में आज शनिवार को शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव को उसके परिजनों को सौंप दिया है।

जांच में जुटी पुलिस

थाना प्रभारी प्रीतम सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि इस सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई है। जबकि घायलों का इलाज जारी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है और हादसे की सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख