#हादसा

May 31, 2024

हिमाचल: सतलुज में समाया डंपर, चालक का नहीं मिला कोई सुराग

शेयर करें:

शिमला/हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसों का ग्राफ आए दिन बढ़ता चला जा रहा है। पहाड़ी राज्य होने के चलते संकरी व घुमावदार सड़कें कई वाहन चालकों के लिए जानलेवा साबित होती हैं। इसी कड़ी में ताज़ा मामला राजधानी शिमला से सामने आया है। यहां एक डंपर अनियंत्रित होकर चालक सहित सतलुज नदी में जा गिरा। हादसे के बाद से अबतक चालक का कोई सुराग नहीं मिल पाया है।

नदी की तेज लहरों में बहा चालक

प्राप्त जानकारी के अनुसार राजधानी शिमला के तहत आते सुन्नी थाना क्षेत्र में डैमसाइट पर एक डंपर ट्रेलर अनियंत्रित होकर सतलुज में गिर गया है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि नदी में डंपर गिरते ही चालक सतलुज नदी की तेज लहरों में देखते ही देखते लापता हो गया। यह भी पढ़ें: फेसबुक पर दोस्ती, मिलने बुलाई किशोरी से युवक ने किया मुंह काला जिसकी तलाश निर्माण ऋतिक कंपनी के श्रमिकों और स्थानीय राफ्टिंग व्यवसायियों की मदद से सतलुज नदी के दोनों किनारों पर की गई। मगर चालक का कुछ पता नहीं चल पाया।

अनियंत्रित होकर नदी में गिरा डंपर

स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी और पुलिस टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर देखा कि एक डंपर ट्रेलर नंबर HP 52C 4716 बांध निर्माण स्थल से अनियंत्रित होकर सतलुज नदी में गिर गया था। यह भी पढ़ें: बाइक पर घर लौट रहा था शख्स ट्राले ने भेज दिया परलोक लापता चालक की पहचान राजकुमार पुत्र रामनाथ के रूप में हुई है। राजकुमार मूलतः जिला हमीरपुर के तहत आते उपमंडल नादौन के गांव देहल पोस्ट रैल का रहने वाला है।

नहीं मिल पा रहा चालक का कोई सुराग

मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस अधिकारी ने बताया कि, चालक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। साथ ही निर्माण ऋतिक कंपनी के अधिकारियों की शिकायत के आधार पर पुलिस थाना सुन्नी में IPC की धारा 279 व 304 A के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। यह भी पढ़ें: हिमाचल में थमा चुनाव प्रचार, वोटिंग के दिन वेतन समेत मिलेगी छुट्टी पुलिस टीम द्वारा लापता चालक की तलाश की जा रही है। जरूरत पड़ी तो गोताखोरों की सहायता भी ली जाएगी।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख