चंबा। हिमाचल प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं की रफ्तार बढ़ती जा रही है। ऐसी ही एक दुखद घटना हिमाचल के चंबा जिला से सामने आई है। यहां पुखरी क्षेत्र में एक पिकअप जीप गहरी खाई में जा गिरी है। इस हादसे में एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई है।
जबकि गाड़ी का चालक बुरी तरह से घायल हुआ है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। यह हादसा पुखरी-झुलाड़ा संपर्क मार्ग पर हुआ है।
अपने गंतव्य से कुछ ही दूरी पर हुई मौत
मिली जानकारी के अनुसार पिकअप चालक एक अन्य व्यक्ति के साथ गाड़ी में सामान भरकर पुखरी से हमल-झुलाड़ा की तरफ जा रहा था।
यह भी पढ़ें: युवक ने सालों तक किया युवती से अनर्थ, फिर छोटी जाति की कह कर छोड़ी
बताया जा रहा है कि जब चालक अपने गंतव्य पर पहुंचने ही वाली था कि उससे कुछ ही दूरी पहले अचानक से उसने गाड़ी पर से नियंत्रण खो दिया और अनियंत्रित गाड़ी सड़क से लुढ़क कर खाई में जा गिरी।
स्थानीय लोगों ने किया बचाव कार्य
गाड़ी के खाई में गिरने की आवाज सुनकर स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया। यह हादसा बीती देर शाम को हुआ था। जिसके चलते खाई में अंधेरा होने से बचाव कार्य में लोगों को दिक्कतें आईं। हालांकि लोगों ने दोनों घायलों को कड़ी मशकत से सड़क तक पहुंचाया, लेकिन तब तक एक शख्स की मौत हो चुकी थी।
एक की गई जान एक घायल
हादसा इतना भयानक था कि दुर्घटना में गाड़ी में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तुरंत ही अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
यह भी पढ़ें: बाइक पर घर लौट रहा था शख्स ट्राले ने भेज दिया परलोक
हादसे में जान गंवाने वाले युवक की पहचान 29 वर्षीय काकू राम निवासी झुलाड़ा के रूप में हुई है। जबकि पिकअप चालक विशाल कुमार गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
मृतक के परिजनों को दी 10 हजार रुपए फौरी राहत
घटना की पुष्टि करते हुए SP चंबा अभिषेक यादव ने कहा कि मृतक के परिजनों को दुर्घटना की सूचना दे दी गई है। हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई थी तथा शव को कब्जे में ले लिया।
यह भी पढ़ें: पैराग्लाइडिंग करते जमीन पर गिरा महाराष्ट्र का पर्यटक, नहीं बची जान
आज यानी गुरुवार को पोस्टमार्टम तथा अन्य औपचारिकताओं के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। वहीं प्रशासन की तरफ से मृतक के परिवार को 10 हजार रुपए की फौरी राहत राशि जारी की गई है।